प्रयागराज: ग्लैमर पर इन दिनों अध्यात्म का तड़का लगता है तो दुनियाँ भर में चर्चा होती है| ग्लैमर वर्ल्ड का ऐसा ही एक चेहरा दिनों संत बनने के कारण चर्चा में है| ये चर्चा महाकुंभ 2025 में एक हीरोइन के संत बनने के कारण है| लेकिन यहाँ हम बात ममता कुलकर्णी की नहीं कर रहे हैं| इंका नाम है इशिका तनेजा । दिल्ली की रहने वाली इशिका तनेजा ने लंदन से पढ़ाई की है। वह मिस वर्ल्ड टूरिज्म रह चुकी हैं। मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित एक्ट्रेस इशिका तनेजा ने ग्लैमर की दुनिया को अलविदा का। उन्होंने अध्यात्म की राह पकड़ ली। इशिका अब श्री लक्ष्मी बनकर सनातन के प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं। इशिका तनेता ने द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा ली है। इशिका का कहना है कि नाम और शोहरत के बाद भी उनका जीवन अधूरा सा लग रहा था। जीवन में सुख-शांत के साथ रियल लाइफ को भी सुंदर बनाना जरूरी है। वह कहती हैं कि हर बेटी को धर्म की रक्षा और इसे आगे बढ़ाने के लिए सामने आना चाहिए।
इशिका कहती हैं कि मेरे लिए सनातन रील नहीं, रियल है। अब मैं शांति और आत्मसंतुष्टि के लिए मानव सेवा करूंगी। वह महाकुंभ को लेकर कहती हैं कि यह विशेष आयोजन है। वैश्विक स्तर पर इसकी चर्चा हो रही है। जितना बड़ा आयोजन है, वैश्विक स्तर पर तो इसकी भूमिका की चर्चा होनी ही चाहिए। वह कहती हैं कि सनातन संकृति का विस्तार हो रहा है। इसकी चुनौतियों पर कुंभ में चर्चा होनी चाहिए। इशिका वेदों के अध्ययन को लेकर कहती हैं कि अभी तो हमने शुरुआत की है। ओशो, ब्रह्मकुमारी, गीता को पढ़ रही हूं। मेरा प्रयास रहेगा कि मैं गीता का भावानुवाद करूं। शादी विवाह के मसले पर इशिका का कहना है कि कम इच्छाएं रखना और जो आपके पास है, उससे संतुष्ट रहने से जीवन सरल रहता है। इसी चाहत में हमने सनातन के प्रचार के लिए धर्म का रास्ता चुना है। सनातन की प्यार है। मुझे कोई और इच्छा नहीं है। फिल्म और धर्म का अंतर बताते हुए इशिका कहती हैं कि छोटे कपड़े पहनने से नहीं, सनातन अपनाने से इज्जत मिलती है। गौरतलब है कि मडलिंग के अलावा इशिका तनेजा ने एक्ट्रेस के तौर पर वॉलीवुड फिल्मों में काम किया। वे फिल्म इंदू सरकार, हद और दिल मंग दी में अभिनय करती दिख चुकी हैं।