सदी के सबसे दिव्य- भव्य महाकुंभ में एक ओर आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है| तो दूसरी ओर यहाँ आने वाले कई श्रद्धालु चर्चा में हैं| आईआईटी बाबा और अध्यात्म को अपनाने वाली हर्षा रिछारिया की तरह एक और वायरल गर्ल चर्चा में है| महाकुंभ में इंदौर से माला बेचने पहुंची एक लड़की जमकर वायरल हो रही है, जिसकी आंखें बेहद खूबसूरत बताई जा रही है. महाकुंभ से एक के बाद एक इस वायरल गर्ल के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वायरल गर्ल का नाम मोनालिसा है, जो मध्य प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से अपनी फैमिली संग रुद्राक्ष की माला बेचने महाकुंभ में आई है. अब हर किसी का ध्यान इस वायरल गर्ल पर जा रहा है. वहीं, मोनालिसा अब मेला छोड़कर अपने घर चली गई है, जहां एक प्रोफेशनल ब्यूटी पार्लर ने उसका खूबसूरत मेकओवर किया है. अब इस ‘वायरल गर्ल’ के मेकओवर वीडियो सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रहे हैं. शिप्रा मेकओवर ब्यूटी सैलून ने वायरल गर्ल का मेकओवर किया है. ब्यूटी सैलून के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मोनालिसा के मेकओवर के एक नहीं बल्कि कई वीडियो हैं, जिसमें प्रोफेशनल आर्टिस्ट उसका मेकअप करती दिख रही हैं. मोनालिसा के सभी वीडियो पर लाखों में व्यूज और लाइक्स आ रहे हैं. मोनालिसा के मेकओवर पर अब लोग मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग उनके मेकओवर की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उन्हें कमेंट बॉक्स में ट्रोल कर रहे हैं|