Tuesday, December 3, 2024
Homeराजनीतिभाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने किया रक्तदान

भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने किया रक्तदान

​ उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्य्मंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के 50वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली की ओर से क्राइस्ट चर्च कॉलेज में रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया।

इस अवसर पर पूरे प्रदेश के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने अपना रक्तदान करके माननीय मुख्यमंत्री जी के लंबी उम्र और उनके स्वास्थ के लिए दुआ की। साथ ही केक काटकर माननीय मुख्‍यमंत्री जी को अपनी शुभेच्‍छाएं भी प्रेषि‍त कीं।

रक्तदान शिविर में सुबह से ही रक्त देने वालों की लंबी लाइन लगी रही। रक्‍तदाताओं की संख्‍या अधिक होने के कारण कई लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा। माननीय मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन को सेवा, सुशासन, इंसाफ और ईमानदार सरकार के तौर पर मनाया गया। रक्तदान शिविर में रक्‍तदाताओं ने माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्‍यनाथ जी के वजन के बराबर रक्तदान किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह जी ने कहा कि कोरोना काल के बाद ही रक्तदान बहुत महत्वपूर्ण हो गया है इसका ना कोई उपाय हैं और ना ही कोई बना सकता है। रक्तदान महादान है। योगी जी के जन्मदिन के अवसर पर इससे अच्छी शुभकामनाएं कार्यकर्ताओं द्वारा नहीं दी जा सकती थी। आपको याद होगा कि सपा सरकार में सैफई में डांस हुआ करता था और विदेशी बग्घी मंगा कर जनता जनार्दन का खून पसीने का पैसा बहाया जाता था। अब वैसा नहीं है आज प्रदेश की जनता खुद ही अपने जननायक का जन्मदिन मनाती है। अब नोटों की मालाएं नहीं अब दुआ करने वाले हाथ अपने जननायक के लिए उठते हैं। गरीब कल्याण के लिए, सेवा के लिए उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए मोदी जी और योगी जी लगातार काम कर रहे हैं जिसे सभी वर्गों और धर्मों द्वारा सराहा जा रहा है। आज का कार्यक्रम भी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को ही परिलक्षि‍त कर रहा है।

वहीं कार्यक्रम आयोजक कुंवर बासित अली ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्री योगी आदित्‍यनाथ जी के नेतृत्‍व में चल रही सरकार भी अल्‍प संख्‍यक समाज के शैक्षिक, आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को केंद्र में रखकर तमाम योजनाएं लाई गई हैं जिनसे अल्पसंख्यकों का उत्‍थान हो सके। किसी भी वर्ग के साथ किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। हां यह अवश्‍य है जो लोग प्रदेश में अराजकता का माहौल फैलाना चाहते उन पर सख्‍त कार्यवाही की जा रही है। उसमें किसी को भी बख्‍शा नहीं जा रहा है।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी, अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष ज़ाकिर हुसैन, तुरज़ ज़ैदी चेयरमैन फकरुद्दीन अली कमेटी, कैफुल वरा चेयरमैन उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी, परविंदर जी सदस्‍य अल्पसंख्यक आयोग, अमील शम्शी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, नईम खान क्षेत्रीय अध्यक्ष अल्प संख्यक मोर्चा, ज़हीर भाई प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा, कब्बन केसर अली सदस्य उर्दू अकादमी, वाकिफ महमूद, और क्राइस्ट चर्च कॉलेज के प्रिंसिपल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा आरके क्षत्री जी समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments