भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर उनके जीवन पर आधारित कार्यक्रमों की शृंखला में संस्कृति विभाग उतर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित कार्यकम में अटल जी के जीवन पर आधारित एकल नाटक “मेरी यात्रा अटल यात्रा” लेखक निर्देशक – चंद्रभूषण सिंह का मंचन 25 December 2024 को किया गया । संगीत नाटक एकेडेमी के सभागार में आज अटल जी की कर्मभूमि लखनऊ में मंचित किया गया । नाटक में राष्ट्रीय बताया विद्यालय के अभिनेता श्री विपिन कुमार ने बखूबी अटल जी की जीवन यात्रा को मंचित किया। मेरी यात्रा अटल यात्रा में मुख्य किरदार में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय एनएसडी के २०१५ स्नातक श्री विपिन कुमार द्वारा किया जाएगा। ।विपिन कुमार को अभिनय के क्षेत्र में २०२२ का संगीत नाटक एकेडमी विम्मिस्ल ख़ान युवा पुरस्कार अभिनय के क्षेत्र में मिल चुका है । इस नाटक का पिछले 5 वर्षों से मंचन चल रहा है । नाटक में अटल जी के बचपन से लेकर अंतिम दिनो तक की जीवन यात्रा को मंचित किया गया है । नाटक में उन की पहली कविता यह ताजमहल यह ताजमहल । पिछले १७ वर्षों से थिएटर सिनेमा में कार्य कर रहे वरिष्ठ नाटक निर्देशक व लेखक – चंद्रभूषण सिंह द्वारा किया गया है । चंद्रभूषण सिंह ने इस से पहले ३ किताबों का लेखन व सैकड़ो नाटकों का निर्देशन किया है । नाटक का मंचन – संत गड़के सभागार, संगीत नाटक अकादमी , गोमती नगर लखनऊ में , शाम 6 बजे किया गया । कार्यक्रम में मुख्य भूमिका में विपिन कुमार जी के साथ , मेकअप में धर्मेंद्र त्रिपाठी डीपीटी ब्यूटी जोन , संगीत में – मगन मिश्रा और अनिल मिश्रा और लाइट – चंद्रभूषण , निर्माता- सौम्य सिंह , व ज्ञानेंद्र मिश्रा व उत्कर्ष दीक्षित आदि टीम के सदस्य रहे । आयोजक संस्था भरतोड़्या लखनऊ । कार्यक्रम का आयोजन – संस्कृति विभाग उतर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया ।