Saturday, November 23, 2024
Homeराष्ट्रसेवा समर्पण से निकल रहा विकसित भारत का रास्ता

सेवा समर्पण से निकल रहा विकसित भारत का रास्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों का हर दिन खास बनाने की कोशिश करते हैं!  पीएम कहते भी हैं अमृत में वो शक्ति होती है जो मृत को जीवित कर देता है! ये  बानगी भर है। प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के नाते हमारे लिए वर्तमान पर नजर रखने के साथ ही भविष्य की योजनाएं तैयार करना बेहद अहम है। भारत आज से 25 साल बाद विकसित राष्ट्र होगा ! इस तरह की योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है!  

पीएम मोदी के जन्मदिन से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर तक देश भर में ‘सेवा’ अभियान शुरू किया गया! ये सेवा सर्वव्यापी और सर्वग्राही है! पीएम मोदी ने  इस सेवा भाव को प्रकट करते हुए विलुप्त हो चुके चीते दोबारा देश को सौप दिये हैं! देश की पहचान ये चीते आजादी से पहले ही खत्म होने लगे थे! केंद्र सरकार ने 1952 में चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया था। लेकिन पीएम ने 70 सालों बाद नामीबिया से उनकी घर वापसी संभव कराई है! पीएम सिर्फ यहीं नहीं रुके हैं ! उनका विजन वर्ष 2047 के भारत के लिए बिलकुल साफ है! जब 100 साल की यात्रा में देश ग्रामीण और शहरी विकास समग्र रूप से समृद्ध हो चुका होगा! इसके लिए केंद्र सरकार ने अभी से रोडमैप तैयार कर लिया गया है! पीएम साफ तौर पर कहते हैं! कि हम 2047 में विकसित देश होंगे! इसके लिए हर दिन नई तैयारी हो रही है! देश आगे बढ़ा रहा है और हर उपलब्धि का उत्सव भी मना रहा है! इस उत्सव में सेवा और समर्पण है। तभी पीएम मोदी ने जन्मदिन पर रक्त अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है! ‘‘सेवा’’ अभियान चलाया जा रहा है! देश के सभी जिलों मे ‘अनेकता में एकता’ उत्सव का आयोजन हो रहा है!

पीएम के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश में भी उत्सव का माहौल है! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देखरेख में प्रदेश भर में सेवा पखवाड़ा शुरू हो चुका है! जिसकी मॉनिटरिंग खुद मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र कर रहे हैं! सभी कार्यक्रमों के फोटो और वीडियो नमो एप या विभागीय टि्वटर हैंडल पर अपलोड किए जा रहे हैं! सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से महोत्सव के समापन पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

सीएम योगी कहते हैं! लंबे समय से सांप्रदायिकता और तुष्टीकरण नीति से आहत मानवता को सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी नेतृत्व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देने का कार्य किया है! आज राष्ट्र प्रधानमंत्री के नेतृत्व में “ एक भारत- श्रेष्ठ भारत” बन रहा है!

सिर्फ इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा देशभर में 75,000 अनुसूचित जातियों की बस्तियों में ‘संपर्क अभियान’ चला रहा है! यह अभियान 70 दिनों तक चलेगा। इसमें 7,500 छात्रावास और विध्यार्थियों को जोड़ा जा रहा है ! बीजेपी की तमिलनाडु इकाई पीएम मोदी के जन्मदिन पर पैदा होने वाले नवजात शिशुओं को सोने की अंगूठियां दे रही है! मत्स्य पालन और सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने इस बात की पुष्टि भी की है !   

प्रदेश स्तर पर हो या फिर केंद्र सरकार, डबल इंजन की सरकार पीएम मोदी के जन्मदिन के बहाने जनता को सेवा और समर्पण की सौगात दी जा रही है ! यही कारण है कि पीएम के नेतृत्व में शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना का डंका आज पूरी दुनिया में बज रहा है! इससे आसाध्य रोगों का इलाज भी आसान हो रहा है! दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित स्वास्थ्य पत्रिकाओं में से एक लांसेट ने भी आयुष्मान भारत की सराहना की है!

ये सच भी है कि सबका साथ और सबका विकास होने पर ही भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन पाएगा! क्योंकि पिछले कुछ सालों में कोविड जैसी महामारी के दौर में देश कठिन परीक्षा के दौर से गुजरा है! वहीं हाल में रूस- यूक्रेन युद्ध में जिस प्रकार ने पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने चतुराई से तटस्थ भूमिका निभाई ! उससे पूरी दुनियाँ में देश का कद ऊंचा हुआ है! 

यही कारण है कि अमेरिका ने भारत को आई2यू2 समूह में शामिल करने में अहम भूमिका निभाई। इस समूह में भारत, इसराइल, संयुक्त अरब अमीरात और यूएसए शामिल हैं। अब भारत दक्षिण एशिया में ही नहीं बल्कि पश्चिम एशिया में भी तेजी से बड़ी ताकत बनकर उभर रहा है! जिससे इन क्षेत्र में चीन को रोकने की कवायद तेज हो सकती है!

पीएम मोदी ये अच्छी तरह से जानते हैं कि वैश्विक रिश्तों में केवल राष्ट्रहित ही सर्वोपरि होता है! इसीलिए आज भारत के अमेरिका और रूस दोनों से ही बराबरी के रिश्ते हैं! और रिश्ते विश्वास और मजबूती से भरपूर हैं! बीते दिन एससीओ समिट मोदी- पुतिन मुलाक़ात यही कहानी बयान करती है। जब पीएम ने कहा कि ये युग युद्ध का नहीं है! पीएम की इस बात से रूस और अमेरिका जैसी विश्व शक्तियों समेत पूरी दुनियाँ स्वीकार करती है! यही बात भारत के लिए गौरव का विषय है कि आज देश को पीएम मोदी के रूप में ऐसा नेतृत्व मिला है जो पूरी दुनियाँ को दिशा दे रहा है! पीएम सिर्फ इंसान ही नहीं पर्यावरण और पशु- पक्षियों के भविष्य को लेकर संवेदनशील नजर आते हैं! इसी कारण देश को 70 साल बाद एकबार फिर विलुप्त हो चुके चीते मिल जाते हैं! जिनकी हम अब तक केवल कहानियाँ सुनते थे! यही समग्र विकास है! यही विकसित राष्ट्र बनने की राह है! जिस पर देश के 140 करोड़ लोग पीएम की अगुवाई में चल पड़े हैं!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments