जिस उम्र में लोग अपने पैरों पर खड़े होने में कांपने लगते हैं! उस उम्र में आज भी वो जहाँ पर खड़े हो जाते हैं, लाइन वहीँ से से शुरू होती है! एंग्री यंगमैन से लेकर सदी के महानायक बनने का सफ़र तय करने वाले बिग बी आई अभिताभ बच्चन की जादुई शख्सियत ऐसी ही जिसकी दुनियां दीवानी है! जीवन 80 वें पड़ाव पर कदम रखने जा रहे बिग बी आज भी 18 वर्ष के नौजवान की तरह उर्जावान दिखते हैं! बॉलीवुड शहंशाह को उनके स्पेशल डे पर विश करने के लिए फैंस की भीड़ रात 12 बजे जलसा पर उमड़ पड़ी। ये देखते हुए मेगा स्टार भी खुद को रोक नहीं पाए और फैंस के इस प्यार का शुक्रिया अदा करने के लिए ‘जलसा’ के गेट पर पहुंचे। इतना ही नहीं इस दौरान बिग बी (Big B) अपने फैंस से रूबरू भी हुए।
अमिताभ बच्चन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे अकेले अभिनेता हैं जिन्हें देश के साथ-साथ विदेशों में भी सम्मान, लोकप्रियता और प्रतिष्ठा हासिल है। सन् 1969 में सात हिंदुस्तानी से आरंभ हुआ उनका फिल्मी सफर आज केबीसी और गुडबॉय मूवी तक बदस्तूर जारी है। ये बिग बिग की लोकप्रियता, बॉक्स ऑफिस संभावना और प्रतिष्ठा का ही चमत्कार है कि निर्माता-निर्देशक आज भी उन्हें फिल्म के केंद्र में रखकर कहानियाँ लिखवाते हैं। फिल्म का नायक कोई भी हो, अमिताभ बच्चन की भूमिका लगभग हमेशा उस पर बीस ही पड़ती है।
महानायक अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ बेहद जुड़े नजर आते हैं! धर्मपत्नी जया बच्चन के अलावा बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय, पोती आराध्या बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन, नातिन नव्या नवेली नंदा और नाती अगस्त्य नंदा के साथ नजर आ जाते हैं!
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने शादीशुदा जिंदगी के 49 साल गुजर चुके हैं! इनकी शादी 3 जून 1973 को हुई थी.शादी के इन सालों में उन्होंने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखें, कई बार रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया, लेकिन फिर भी इन दोनों ने अपने रिश्ते को निभाने और बचाने की पुरजोर कोशिश की. अमिताभ का अपनी वाइफ के प्रति समर्पण और प्यार ही वो वजह है, जिसके लिए इन दोनों को बॉलीवुड का पावर कपल माना जाता है. अमिताभ अक्सर अपनी वाइफ संग बिताए गए पलों को फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं! इसके अलावा वह अपने टीवी होस्ट शो ‘कौन बनेगा करोड़’ में अक्सर अपनी वाइफ की तारीफें करते हुए देखे जाते हैं!
महानायक के जन्मदिन को खास बनाने के लिए ‘फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन’ की ओर से ‘फिल्म फेस्टिवल’ ऑर्गनाइज किया गया! आयोजकों के मुताबिक उनकी फिल्मोग्राफी में से 11 पॉपुलर फिल्मों को देश के 17 शहरों के पीवीआर सिनेमा में 22 स्क्रीन पर प्रदर्शित की गई।