Sunday, September 8, 2024
Homeरंगमंचकला उत्सव में भारतीय संस्कृति के रूपों पर प्रस्तुति

कला उत्सव में भारतीय संस्कृति के रूपों पर प्रस्तुति

एक्सपो के तहत मोनाल उत्तरांचल पूर्वांचल कला उत्सव के समापन समारोह में कलाकारों ने भारतीय संस्कृति के विभिन्न स्वरूपों पर प्रस्तुति देकर समा बांध किया। समारोह की सांस्कृतिक संध्या वरिष्ठ कलाकार राकेश कुकरेती को समर्पित की गई। मुख्य अतिथि डॉक्टर मीरा माथुर रजिस्टर भातखंडे विद्यापीठ व डॉक्टर अजय कुमार सिंह रावत वरिष्ठ वैज्ञानिक एनबीआरआई ने दीप प्रज्वलन किया।फिल्म निर्माता-निर्देशक मुनालश्री विक्रम बिष्ट ने स्वर्गीय राकेश कुकरेती के बारे में बताया कि वह एक बहुत अच्छी बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार व सभी विधाओं के ज्ञाता रहे। 1975 से हमारे साथ रंगमंच से जुड़े रहे। दूरदर्शन में कार्यरत रहकर भी समाज सेवा करते रहे। समापन दिवस पर सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से यश भारती, ऋचा जोशी, नेहा श्रीवास्तव, जोया सिद्दीकी, रिचा तिवारी, मंदाकिनी बहुगुणा, आरती शुक्ला दीक्षित, रीना श्रीवास्तव, शालिनी गुप्ता, डॉ विकास श्रीवास्तव, निर्मल पाल, ब्रांड एंबेस्डर अंकिता बाजपेई, हर्षिता चतुर्वेदी, स्वरा त्रिपाठी की दादी गिन्नी सहगल की मम्मी सलीम खान राजेंद्र विश्वकर्मा राकेश डड्रियाल अशोक अस्वाल महेंद्र सिंह राणा राजेंद्र जुयाल सतीश जुगराण अनीता वाजपेई दिनेश गुसाई प्रेम सिंह बिष्ट योगेंद्र बिष्ट आदि के साथ संस्था को भी सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। हार्ट एंड सौल ध्वनि फाउंडेशन विकास कल्चर एंड वेलफेयर सोसायटी, नृत्य डांस एकेडमी, आंचल सेवा समाज उत्थान समिति, डांस स्पोर्ट्स अकैडमी के साथ सुरभि कल्चर सोसाइटी के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाल कलाकारों ने नृत्य के जरिए भारतीय संस्कृति के विभिन्न स्वरूपों पर प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरी । कार्यक्रम कि शुरुआत रिद्धिमा सोनकर ने …. गणेश वंदना से की , इसके बाद चंचल व अंजली…. डोलिडा ढोल बाजे,  अर्शजोत कौर ….मोरनी बनके,ईरा….देश रंगीला , श्रीजाम्या श्रीजाम्या…. छाप तिलक सब छीनी,सेजल कौशल ….चक धूम धूम,विदुषी शुक्ला ….भूंबरों भूंबरों , सौम्या ठाकुर … क्रेजी  क्रेजी, पलक शर्मा ….चटक मटक प्रस्तुतियों कर बच्चों ने धमाल मचाया।  मुनालश्री विक्रम बिष्ट ने कार्यक्रम की सफलता के साथ सभी कलाकारों और एक्सपो के मुख्य कार्यकर्ता आमिर सिद्दीकी का आभार व्यक्त किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments