- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस- 2022 पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में महिला सम्मान समारोह
हरिद्वार : साहित्य, कला, संस्कृति, समाजिक एवम महिला सरोकारों को समर्पित अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘आगमन’ ने विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली 75 महिलाओं को सम्मानित किया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस- 2022 के अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के सभागार में महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूप किशोर शास्त्री, अति महत्त्वपूर्ण अतिथि के रूप में प्रसार भारती के पूर्व उपमहनदेशक, अंतराष्ट्रीय कवि एवम् साहित्यकार लक्ष्मी शंकर बाजपेई एवम् अंतरराष्ट्रीय कवयित्री एवम् पत्रकार ममता किरण की गरिमामई उपस्थिति रही । इनके अतिरिक्त उत्तराखंड लोक संस्कृति प्रहरी , अभिनेता एवम सोशल एक्टिविस्ट मुनालश्री विक्रम बिष्ट , वरिष्ठ पत्रकार मनीष शुक्ला , विश्व रिकॉर्डधारी यूथ आइकॉन यतीश शुक्ला, राष्ट्रीय कवि समोद सिंह चरौरा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे ।
‘आगमन’ के संस्थापक एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन जैन ने बताया कि कार्यक्रम में देश के लगभग सभी प्रांतों की 75 महिलाओं को शिक्षा , साहित्य , कला , संस्कृति सहित अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए विभिन्न सम्मानों से अलंकृत किया गया । इस अवसर पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को सम्मोहित कर दिया । मुख्य अतिथि प्रो रूप किशोर शास्त्री ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में ‘ आगमन ‘ द्वारा नारी शक्ति को सम्मानित करने के लिए किए जा रहे सार्थक प्रयासों की प्रशंसा करते हुए गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का मनमोहक एवम संतुलित संचालन शिप्रा खरे ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा निशा माथुर, रेखा बोरा, कुलदीप कौर, अवधेश कनोजिया, पंकज सिंह चावला, आकांक्षा, अनन्या दूबे, पूजा अरोरा आदि का पूर्ण सहयोग रहा