Latest news :

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : हरिद्वार में होगा आगमन का महिला सम्मान समारोह

साहित्य , कला , संस्कृति , सामाजिक एवम महिला सरोकारों को समर्पित अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘आगमन’ की ओर से महिला दिवस उत्सव मनाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस- 2022 के अवसर पर आगामी रविवार 13 मार्च 2022 को गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के सभागार में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में देश – विदेश की 80 विदुषी महिलाओं , जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान किया है साथ ही विशेष उपलब्धियां हासिल की है। उन को विभिन्न सम्मानों से अलंकृत किया जायेगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो रूप किशोर शास्त्री जी सम्मान प्रदान करेंगे।

आगमन के संस्थापक एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट सानिध्य विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री माननीय आचार्य श्री राधा कृष्ण मनोड़ी जी व अंतरराष्ट्रीय कवि, साहित्यकार एवं प्रसार भारती, नई दिल्ली के लक्ष्मी शंकर बाजपेई जी का प्राप्त होगा । इनके अतरिक्त देश की अनेक विशिष्ट विभूतियां कार्यक्रम शामिल होंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *