Tuesday, December 3, 2024
Homeआर्थिकयूपी ग्लोबल समिट विकास का महाकुंभ

यूपी ग्लोबल समिट विकास का महाकुंभ

यूपी इनवेस्टर्स समिट ने एकबार फिर नए आयाम हासिल करने के संकेत दिए| पीएम ने समिट में डबल इंजन सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि एक तरफ हमारा इरादा है और दूसरी तरफ संभावनाओं से भरा उत्तर प्रदेश है| इससे बेहतर साझेदारी और कुछ हो ही नहीं सकती। भारत की समृद्धि में ही दुनिया की समृद्धि निहित है|

पीएम ने भी कहा कि उत्तर प्रदेश की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था, शांति और स्थिरता से है. उत्तर प्रदेश में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए जो कदम उठाए गए थे उसके परिणाम अब नजर आने लगे हैं| बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के तौर पर जाना जाएगा जहां 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं| इतना ही नहीं, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से यूपी सीधे समुद्र के रास्ते से गुजरात से जुड़ जाएगा|

पीएम नरेंद्र मोदी ने समिट में कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड खर्च हमारी सरकार कर रही है| हर वर्ष इसको हम बढ़ा रहे हैं| आपके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के नए मौके बन रहे हैं. स्वास्थ्य, शिक्षा में भी निवेश के अनेक अवसर हैं. ग्रीन ग्रोथ के जिस रास्ते पर भारत चल पड़ा है उसमें सहभागी बनने के लिए मैं आपको विशेष तौर पर आमंत्रित करता हूं. इस बार बजट में हमने 35,000 करोड़ रुपए सिर्फ एनर्जी ट्रांजिशन के लिए रखे हैं|

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी अपार संभावनाओं वाला प्रदेश है. हमारी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर सबसे ज्यादा खर्च कर रही है.भारत ग्रीन ग्रोथ की राह पर अब आगे बढ़ रहा है|  

उन्होंने कहा यूपी पहले बीमारू राज्य कहलाता था. यूपी इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला पहला राज्य बन गया है. कोरोना महामारी के बावजूद यूपी की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ी|

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में निवेश लगातार बढ़ रहा है. हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर लगातार काम कर रही है. हमें इस समिट से 25 लाख करोड़ रुपए के निवेश क उम्मीद है. यूपी ग्लोबल समिट विकास का महाकुंभ है. हम यूपी को एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनाएंग|

इस अवसर पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, रिलायंस ग्रुप के चेयरमेन और मैनेंजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी सहित अमेरिका, जर्मनी, कनाडा, यूके, सिंगापुर, अर्जेंटीना, मैक्सिको, जापान, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, स्वीडन, बेल्जियम, ब्राजील से आये के उद्यमी  मौजूद थे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments