लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि देश और प्रदेश में सुशासन, सेवा और गरीब कल्याण की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के बल पर भाजपा एक बार फिर 2024 लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मंगलवार को नकुड़ सहारनपुर में भाजपा के महा-जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नौ साल में गरीबों के लिए उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, निःशुल्क राशन जैसी योजनाओं से केन्द्र सरकार की योजनाओं की प्राथमिकता गरीब कल्याण रहा। कोरोनाकाल में मुफ्त रिकार्ड वैक्सीनेशन, देश की अख़ंड़ता के लिए धारा 370 को समाप्ति, देश के सभी सांस्कृतिक केन्द्रो का विकास, सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक जैसे निर्णयों से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की राजनैतिक दृढ़ इच्छाशक्ति तथा देश की बढती हुई ताकत से पूरा विश्व परिचित हुआ है।
श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश की ड़बल इंजन सरकार में अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं या सरेंड़र कर रहे है। पहले यूपी में कांवड़ियों पर पत्थर बरसते थे, अब भाजपा सरकार में फूल बरसते है। यूपी की योगी सरकार ने बिजली आपूर्ति को लेकर वीआईपी कल्चर को समाप्त किया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां चुनाव के समय जनता का ध्यान मुद्दों से हटाने का काम करती है। जबकि भाजपा जनता के बीच जाकर मुद्दों की बात करती है। 2014 से पहले भ्रष्टाचार चरम पर था, परंतु अब भ्रष्टाचार पर लगाम है। देश के परमाणु संपन्न व पांचवीं अर्थव्यवस्था होने से देश की छवि विश्व स्तर पर निख़री है। भाजपा ने ही सड़क, सुरक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि को लेकर आमजन के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया है। भाजपा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं का लेख़ा-जोख़ा लेकर जनता का आशीर्वाद लेने एक बार फिर जनता के बीच है।