Monday, November 24, 2025
Homeस्पोर्ट्सक्रिकेटलखनऊ के अंचल प्रमुख आशुतोष सिंह ने जी.डी. बिड़ला यूको यू. पी...

लखनऊ के अंचल प्रमुख आशुतोष सिंह ने जी.डी. बिड़ला यूको यू. पी प्रीमियर लीग के विजेता को सम्मानित किया

लखनऊ : यूको बैंक द्वारा ‘जी.डी. बिड़ला यूको यू.पी प्रीमियर लीग’ का फाइनल मैच लखनऊ एवं कानपुर के मध्‍य खेला गया। जी. डी. बिड़ला यूको यू. पी प्रीमियर लीग का शुभारंभ दिनांक 21.11.2025को लखनऊ अंचल के अंचल प्रमुख एवं उपमहाप्रबंधक श्री आशुतोष सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया!

जी.डी. बिड़ला यूको यू. पी प्रीमियर लीग में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और मेरठ की टीमों ने उत्‍साहपूर्वक प्रतिभागिता की । श्री आकाश दीप शुक्‍ल की कप्‍तानी में लखनऊ नवाब्‍स ने कानपुर वारियर्स को अत्‍यंत रोचक मुकाबले में 16 रनों से हराया। लखनऊ नवाब्‍स ने 228 रन बनाए । यह मुकाबला आर्यावर्त इंस्‍टीट्यूट आफ टेक्‍नॉलाजी में अत्‍यंत भव्‍य तरीके से हुआ।  

लखनऊ नवाब्‍स के श्री निखिल ने सर्वाधिक 120 रन बनाए। श्री निखिल ने तूफानी बल्‍लेबाजी करते हुए 11 छक्‍के और 10 चौकेजड़े। वहीं श्री आयुष सिंह ने भी 47 रनों का योगदान देकर पहले विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी की ।श्री दुर्गेश तिवारी और श्री सुमित नॉट ऑउट रहे।

लखनऊ अंचल के अंचल प्रमुख श्री आशुतोष सिंह एवं कानपुर अंचल के अंचल प्रमुख श्री दीपक कुमार ने टॉस किया। लखनऊ नावाब्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी कर मैच को रोमांचक बना दिया। इस अवसर पर यूको बैंक के कार्यपालकगण एवं स्‍टाफ सदस्‍य बड़ी संख्‍या में दोनों टीमों  के  उत्‍साहवर्धन के लिए उपस्थित थे। श्री अनीश जायसवाल को मैन ऑफ द सीरीज़ एवं श्री निखिल शुक्‍ला को मैन ऑफ द मैच रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments