लखनऊ | यूको बैंक, अंचल कार्यालय लखनऊ द्वारा ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति’ (बैंक) लखनऊ के तत्वावधान में ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ के अवसर पर आयोजित ‘राजभाषा संगोष्ठी’ का आयोजन आज दिनांक 28.02.2024 को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के ‘निराला सभागार’ में किया गया। संगोष्ठी का विषय – ‘राजभाषा हिंदी के बढ़ते चरण और संभावनाएं’ था।
संगोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं प्रधान संपादक उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान डॉ अमिता दुबे द्वारा की गईा संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि डॉ योगेन्द्र प्रताप सिंह, प्रोफेसर हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग थेा
संगोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं माता सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण के साथ किया गया। श्री सौरभ सिंह, उपमहाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख यूको बैंक लखनऊ अंचल ने अतिथियों एवं सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया उन्होंने हिंदी भाषा की निरंतर बढ़ती हुई शक्ति एवं वैश्विक स्तर पर उसके प्रसार पर अपने विचार रखेा
डॉ योगेन्द्र प्रताप सिंह ने राजभाषा हिंदी की संवैधानिक स्थिति, उसकी भाषा वैज्ञानिक विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए राजभाषा हिंदी के उत्तरोत्तर विकास के बारे में बताया उन्होंने राजभाषा के प्रचार प्रसार के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी।
डॉ अमिता दुबे ने हिंदी भाषा की शक्ति को उजागर करते हुए अपना वक्त्वय दिया। उन्होंने राजभाषा हिंदी के विकास क्रम और उसके बढ़ते प्रयोग की चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार हिंदी भाषा वैश्विक स्तर पर एक मज़बूत भाषा बन कर उभरी है और कार्यालययीन कामकाज में हिंदी का प्रयोग बढ़ रहा हेा उन्होंने आसान हिंदी का प्रयोग करने को ही राजभाषा हिंदी के प्रसार के लिए उपयोगी बताया ।
कार्यक्रम में सरस्वती वंदना श्रीमती ऋचा पाण्डेय, यूको बैंक अंचल कार्यालय ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम में यूको बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री राजेश अस्थाना, मुख्य प्रबंधक हज़रतगंज शाखा श्री सौरभ पाण्डेय, लखनऊ विश्वविद्यालय के शाखा प्रमुख श्री गौरव कुमार रावत, श्री विनायक अवस्थी, वरिष्ठ प्रबंधक अंचल कार्यालय, यूको बैंक की अन्य शाखाओं के स्टाफ सदस्य और नगर में स्थित सभी बैंकों, बीमा कंपनियों एवं वित्तीय संस्थाओं के राजभाषा अधिकारी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। आभार ज्ञापन श्री सौरभ पाण्डेय, मुख्य प्रबंधक हजरतगंज शाखा ने किया ।संगोष्ठी का संचालन डॉ शिल्पी शुक्ला, वरिष्ठ प्रबंधक राजभाषा अंचल कार्यालय लखनऊ ने किया। कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा ।