Wednesday, May 28, 2025
Homeमत सम्मतबिंदास बोलविवादों के सरताज, लालू के लाल तेज प्रताप

विवादों के सरताज, लालू के लाल तेज प्रताप

पटना : कभी सत्ता पर कसकर अपनी लगाम लगाने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का परिवार बेलगाम नजर आ रहा है| लालू के बड़े पुत्र और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव की सोशल मीडिया पोस्ट आने के बाद यह विवाद सार्वजनिक हो गया है| तेज प्रताप की तथाकथित गर्लफ्रेंड की फोटो सामने आने के बाद लालू परिवार के साथ-साथ बिहार के सियासी गलियारे में खलबली मची हुई है| राजद सुप्रीमो ने अपने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है|  लालू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तेज के व्यवहार को नैतिक मूल्यों की अवहेलना पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों के खिलाफ बताया| हालांकि लालू के इस डेमेज कंट्रोल के बावजूद कयास और चर्चाओं का दौर जारी है| लालू के भतीजे ने जहां तेज प्रताप को सीधा- साधा बताते हुए तंत्र- मंत्र की साजिश का दावा किया तो तेजप्रताप की एक और गर्लफ्रेंड होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं| इसको लेकर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने ट्वीट कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि किसी “सिन्हा” के चक्कर में लालू परिवार अनुष्का यादव की ज़िंदगी भी बर्बाद करवा दे?

गौरतलब है कि यह कार्रवाई तेज प्रताप की एक विवादास्पद फेसबुक पोस्ट के बाद हुई, जिसमें उन्होंने अनुष्का यादव के साथ 12 साल के रिश्ते का दावा किया था| वहीं तेजप्रताप-अनुष्का की इस लव स्टोरी पर सियासी दलों की प्रतिक्रिया के साथ-साथ नए अपडेट भी सामने आ रहे हैं| जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसे “लालू परिवार की पुरानी आदत” करार देते हुए कहा कि पोस्ट डिलीट करना और सफाई देना राजद की रणनीति है| उधर तेज प्रताप के छोटे भाई ने भी उनसे पल्ला झाड लिया है| पूर्व डिप्टी सीएम भाई तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें ऐसी चीजें न तो पसंद हैं और न बर्दाश्त|

 पूरे मामले पर तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय की भी प्रतिक्रिया आई है| कोर्ट में फिलहाल दोनों के तलाक का मुकदमा चल रहा है| ऐश्वर्या राय ने कहा है कि जब परिवार को पता था तो फिर मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की| ये लोग सब मिले हुए हैं| उन्होने कहा कि उनके तलाक की जानकारी भी मीडिया से मिली थी|  लालू परिवार का सामाजिक न्याय कहाँ था जब ऐश्वर्या राय मारा गया पीटा गया!!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments