Tuesday, April 1, 2025
Homeआर्थिकसंस्कार भारती अवध प्रांत की "विशेष साधारण सभा" की बैठक

संस्कार भारती अवध प्रांत की “विशेष साधारण सभा” की बैठक

लखनऊ : संस्कार भारती, अवध प्रांत की “विशेष साधारण सभा” की बैठक विद्या भारती शोध संस्थान, निराला नगर, लखनऊ में आयोजित की गई । जिस में अखिल भारतीय कार्यकारणी सदस्य श्री गिरीश चंद्र जी का पाथेय व मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ,जिस में उन्होंने कहा की  संस्कार भारती संगठन  में कलाकारो को जोड़ने तथा पुरानी लुप्त होती कला को संरक्षित करने का कार्य किया जाए ।प्रान्त  महामंत्री अमित कुमार द्वारा  संस्कार भारती के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ. मैसूर मंजुनाथ जी का एवं अ0भा0 कार्यकारणी का  संक्षिप्त परिचय सभी से करवाया गया । संस्कार भारती अवध प्रांत की विशेष साधारण सभा का आयोजन प्रांतीय कार्यकारणी का विस्तार को लेकर आयोजित की गई थी, जिसमें प्रांत की नई कार्यकारिणी घोषणा कार्यकारी अध्यक्ष सीताराम कश्यप के द्वारा की गई । प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा गोएल जी ने कहा कि  आने वालो दिनों में संस्कार भारती, कला और कलाकारों के उन्नयन विकाश के लिए संयुक्त रूप से कार्य करेगी । माननीय क्षेत्र प्रमुख जी द्वारा पीपीटी के माध्यम से नवीन कार्य रचना की विस्तार से चर्चा की गई है जिस में सभी 5 विधाओ के विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा की गयी बताया कि  केंद्र द्वारा ६४ कलाओं को पांच विभागों में समाहित किया गया जिसमे प्रमुख र्रूप से  दृश्य कला, मंचीय कला , साहित्य कला , लोक कला ,धरोहर कला है जिसमे प्रान्त में उक्तवत कलाओं के संयोजको को जिम्मेदारी दी गयी  क्रमशः दृश्य कला -विनीत पाण्डेय , मंचीय कला- विभा सिंह ,साहित्य कला – डा0 अशोक अग्निपथी, लोक कला – डा0 कुमुद सिंह , कला धरोहर – डा0 प्रभाकर जौहरी I

उपाध्यक्ष- श्रीमती पूनम श्रीवास्तव, श्री हरीश श्रीवास्तव , श्री शिव कुमार व्यास

सह महामंत्री – श्री चन्द्रभूषण सिंह,

मंत्री – श्री धर्मेंद्र सिंह , श्री  पुनीत स्वर्णकार

मातृशक्ति –  श्रीमती किरन श्रीवास्तव

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments