मुंबई : एक समय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर एक बार फिर उसी अंदाज में नजर आए। सचिन ने इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपनी टीम इंडिया मास्टर्स को शानदार जीत दिलाई। डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में सचिन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और दर्शकों की पुरानी यादें ताजा कर दी। कप्तान सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड मास्टर्स के गेंदबाज क्रिस शॉफील्ड की गेंद पर आउट होने से पहले पांच चौके और एक छक्का लगाकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का मनोरंजन किया। सचिन तेंदुलकर ने 21 गेंद में ताबड़तोड़ 34 रन की पारी खेली। सचिन को गुरकीरत सिंह का जबरदस्त साथ मिला। गुरकीरत ने तूफानी अंदाज में अर्धशतक जड़ा और इंडिया मास्टर्स को 12 ओवर के भीतर ही जीत दिला दी। गुरकीरत ने 35 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए नाबाद 63 रन बनाए। युवराज सिंह 14 गेंद में 27 रन बनाकर नाबाद रहे और इस तरह इंडिया मास्टर्स ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स टीम ने इंग्लैंड मास्टर्स को 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन के स्कोर पर रोक दिया। तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने तीन जबकि तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन और बाएं हाथ के स्पिनर पवन ने दो-दो विकेट झटके। इंग्लैंड की ओर से डैरेन मैडी ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। टिम एम्ब्रोस ने 23 रनों का योगदान दिया।