अयोध्या। अयोध्या की पावन धरती पर इस साल की रामलीला ने दर्शकों के दिलों को छू लिया। रामलीला के तीसरे दिन आयोजित सीता स्वयंवर के मंचन में मिस यूनिवर्सल इंडिया मनिका विश्वकर्मा ने पहली बार अयोध्या में कदम रखते ही माता सीता का किरदार निभाया, जो दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया। मनिका ने भावुकता व्यक्त करते हुए कहा, “कल्पना से सुंदर यहां की रामलीला है। मैंने स्वप्न में भी नहीं सोचा था कि मुझे सीता का रोल निभाने से इतना आत्मिक सुख मिलेगा। यह मेरा सौभाग्य है कि प्रभु राम की कृपा से मुझे अयोध्या में माता सीता का किरदार निभाने का अवसर मिला।” इस अवसर पर प्रभु राम की भूमिका में फिल्म अभिनेता राहुल बुचर नजर आए। राम कथा पार्क में आयोजित इस महाकाव्यिक लीला में फिल्मी सितारों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विशेष रूप से परशुराम का किरदार निभाने वाले पुनीत, जिन्होंने पहले महाभारत में दुर्योधन की भूमिका निभाई थी, ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मनिका ने आगे कहा, “आज अयोध्या में लाखों लोग आ रहे हैं और यह जगह अपनी पहचान बना रही है। अयोध्या आकर बहुत अच्छा लगा।