लखनऊ | लोकप्रिय लेखक, स्तंभकार एवं लोकनीति विशेषज्ञ शिवेश प्रताप द्वारा लिखी गई यह पुस्तक राजनैतिक मुद्दों से हटकर मोदी सरकार के द्वारा किए गए 10 वर्षों के कार्यकाल में हुए नीतिगत सुधारों एवं समाज में आए व्यापक परिवर्तनों की चर्चा करती है।

पुस्तक की भूमिका देश के जाने-माने पत्रकार , चिंतक एवं विचारक, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बलबीर पुंज जी ने लिखी है एवं इस पुस्तक को देश के प्रतिष्ठित प्रभात प्रकाशन के द्वारा बाजार में लाया गया है।
मूल रूप से उत्तरप्रदेश के संतकबीरनगर निवासी और वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में निवास करने वाले शिवेश प्रताप जी इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर हैं तथा IIM कलकत्ता से आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन की शिक्षा प्राप्त की है । शिवेश प्रताप पेशे से एक प्रबंध सलाहकार हैं तथा मोदी सरकार के विकास परियोजनाओं पर देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों-पत्रिकाओं में लगातार स्तंभ लेखन करते हैं। साथ ही कई समाचार चैनलों पर सरकार का पक्ष रखते हुए देखे जाते हैं।