Wednesday, April 2, 2025
Homeत्योहारपीएम ने नवरात्रि पर बधाई दी, डॉ. हेडगेवार- गुरुजी को श्रद्धांजली अर्पित...

पीएम ने नवरात्रि पर बधाई दी, डॉ. हेडगेवार- गुरुजी को श्रद्धांजली अर्पित की, स्मृति मंदिर के दर्शन किए

नागपुर : भारतीय नववर्ष के साथ नवरात्रि के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामना दी| साथ ही नागपुर में स्मृति मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने डॉ. के बी हेडगेवार और श्री एम एस गोलवलकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नवरात्रि के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने पंडित जसराज जी द्वारा देवी मां की आराधना को समर्पित एक स्‍तुति भी साझा की।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा:

“देशवासियों को नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। शक्ति-साधना का यह पावन पर्व हर किसी के जीवन को साहस, संयम और सामर्थ्य से परिपूर्ण करे। जय माता दी!” “नवरात्रि का शुभारंभ माता के उपासकों में भक्ति का एक नया उल्लास जागृत करता है। देवी मां की आराधना को समर्पित पंडित जसराज जी की यह स्तुति हर किसी को मंत्रमुग्ध करने वाली है…”

इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक्स पर एक अलग पोस्ट में लिखा:

“नागपुर में स्मृति मंदिर के दर्शन करना बहुत ही विशेष अनुभव है।

आज की यात्रा को और भी खास बनाने वाली बात यह है कि यह वर्ष प्रतिपदा को हुई है, जो परम पूज्य डॉक्टर साहब की जयंती भी है। मेरे जैसे अनगिनत लोग परम पूज्य डॉक्टर साहब और पूज्य गुरुजी के विचारों से प्रेरणा और शक्ति प्राप्त करते हैं। इन दो महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित करना सम्मान की बात है, जिन्होंने मजबूत, समृद्ध और सांस्कृतिक रूप से गौरवशाली भारत की कल्पना की थी।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments