Wednesday, May 7, 2025
Homeडिफेंसऑपरेशन सिंदूर : पाकिस्तान के अंदर छिपे आतंकियों का खात्मा, ठिकाने नेस्तनाबूत...

ऑपरेशन सिंदूर : पाकिस्तान के अंदर छिपे आतंकियों का खात्मा, ठिकाने नेस्तनाबूत   

एक्शन की जानकारी नारी शक्ति सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमीका सिंह ने दी|

नई दिल्ली : धैर्य, साहस, सटीक योजना और सही निशाना… भारत की सेना ने पहलगाम हमले के बाद आखिरकर पाकिस्तान को अपनी शक्ति से परिचित कराया| भारत ने ऑपरेशन सिंदूर का ऐलान कर पाकिस्तान के भीतर घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया| भारतीय सेना के प्रहार से हाफिज सईद के ठिकाने और मसूद अजहर के मदरसे नेस्तनाबूत कर दिया| भारतीय सेना ने मंगलवार- बुधवार की रात पौने दो बजे ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकवादियों के लॉन्चिंग पैड को टारगेट कर हमला किया| इसमें सैकड़ों आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है| भारत ने पाकिस्तान और पीओके में लश्कर के 3 और जैश के 4 लॉन्चिंग पैड तबाह कर दिये| सबसे बड़ी बात यह है भारत के इस एक्शन की जानकारी नारी शक्ति सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमीका सिंह ने दी| पूरे मामले को लेकर देश हाई एलर्ट के मोड पर है|  

आपरेशन सिंदूर के लांच के बाद देश में गर्ब की अनुभूति है| पहलगाम में शहीद कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा कि वो अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देती हैं| उन्होने कहा कि‘मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था कि देश जवाब देगा| जिस तरह से पाकिस्तान को जवाब दिया, उसने हमारे भरोसे को कायम रखा है. यही मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है. मेरे पति आज जहां भी होंगे, उन्हें शांति मिलेगी| ’

सूत्रों के अनुसार, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुना है भारत ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. इधर, सेना की कार्रवाई के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘ हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. #ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या का भारत का जवाब है. मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है| ’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments