- पीएम मोदी ने ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक का स्वागत किया
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने आन लाइन मनी गेम पर लगाम लगाकर सट्टेबाजी रोकने की पहल की है| संसद के दोनों सदनों ने ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक, 2025 को पारित कर दिया है| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के दोनों सदनों में पारित विधेयक का स्वागत किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह विधेयक गेमिंग, नवाचार और रचनात्मकता का केंद्र बनने की भारत की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक ई-स्पोर्ट्स और ऑनलाइन सोशल गेम्स को प्रोत्साहित करेगा, साथ ही समाज को ऑनलाइन मनी गेम्स के हानिकारक प्रभावों से सुरक्षित करेगा। केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के उपरोक्त विधेयक के पारित होने के बारे में एक्स पोस्ट का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा;
संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित यह विधेयक भारत को गेमिंग, नवाचार और रचनात्मकता का केंद्र बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। यह ई-स्पोर्ट्स और ऑनलाइन सोशल गेम्स को प्रोत्साहित करेगा। साथ ही, यह हमारे समाज को ऑनलाइन मनी गेम्स के हानिकारक प्रभावों से भी सुरक्षित करेगा।