लखनऊ, 8 सितम्बर : एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ के क्लिनिकल साइकोलॉजी विभाग ने आज राष्ट्रीय पुस्तक मेले में निशुल्क मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया। यह शिविर विभाग की सहायक प्रोफ़ेसर अंशुमा दुबे के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें एम.फिल क्लिनिकल साइकोलॉजी के विद्यार्थियों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
इस शिविर का उद्देश्य आम जनता को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व, मानसिक समस्याओं की शुरुआती पहचान और समय पर परामर्श की आवश्यकता के बारे में जागरूक करना था। शिविर में आए प्रतिभागियों को तनाव, चिंता, अवसाद से निपटने के उपाय, सकारात्मक सोच के विकास तथा बच्चों और किशोरों की मानसिक स्वास्थ्य ज़रूरतों पर विशेष जानकारी दी गई।
शिविर के दौरान एम.फिल विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रदर्शनी, संवादात्मक सत्र (Interactive Sessions) और जनजागरूकता गतिविधियाँ आयोजित कीं, जिन्हें प्रतिभागियों ने विशेष रूप से सराहा।
सहायक प्रोफ़ेसर अंशुमा दुबे ने कहा, “मानसिक स्वास्थ्य शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही आवश्यक है। राष्ट्रीय पुस्तक मेले जैसे सार्वजनिक मंच पर इस प्रकार का शिविर आयोजित करना समाज को जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
शिविर में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और सभी ने इसे अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायी बताया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने आग्रह किया कि भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएँ।
