Latest news :

शादी में तेंदुआ ने डाला खलल, दूल्हा- दुल्हन ने छिपकर जान बचाई

– बुद्धेश्वर के निकट एमएम लान में मचा हड़कंप

– दूसरी मंजिल से कूदा कैमरामैन, अस्पताल में भर्ती

 लखनऊ : पारा के एक शादी लान में बुधवार रात तेंदुआ घुस आया। लोगों में हड़कंप मच गया। तेंदुए के हमले में सिपाही घायल हो गया, जबकि कैमरामैन डरकर छत से कूद गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने लान को खाली करा दिया है। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को घंटों मशक्कत करनी पड़ी| तड़के साढ़े तीन बजे तक टीम ने पकड़ लिया|   बुद्धेश्वर के निकट एमएम लान में आरडीएसओ निवासी ज्योति अग्रवाल और सिंगार नगर के अक्षय श्रीवास्तव की थी। रात 9:30 बजे लोग चाय-पानी और नाश्ते में जुटे थे। कुछ खाना खा रहे थे तो घराती विवाह के रीति-रिवाज में जुटे थे। बरात आने वाली थी कि अचानक लान में तेंदुआ घुसा तो लोग घबरा गए। कुछ लोग भागकर कमरों में छिप गए तो कुछ पंडाल, मेज और दीवार की आड़ में दुबक गए। तेंदुआ छलांग लगाकर लान की मंजिल पर पहुंचा। वहां वीडियोग्राफी कर कैमरा शरद गौतम भयभीत होकर कूद पड़ा। वह उसे कई जगह चोटें आईं हैं। लोगों ने उसे लालाबाग के अस्पताल में भर्ती कराया है। कछौना के क्षेत्रीय वन अधिकारी व पुलिस टीम लान से सभी लोगों की मदद के लिए पहुंचे। पुलिसकर्मी सीढ़ी से लोगों के साथ उतर रहे थे। तभी तेंदुए ने सिपाही मुकद्दर अली को पंजा मार दिया। वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। भगदड़ में लोग आपस में टकरा गए। साथी कर्मियों ने सिपाही को उठाया और उपचार के लिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *