Latest news :

पंचमुखी हनुमान मंदिर मे बही काव्य धारा

लखनऊ : लक्ष्य साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान द्वारा  दिनांक 18 मई  पंचमुखी हनुमान मंदिर में,  लक्ष्य साहित्यिक,सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था  के द्वारा  काव्य संध्या का आयोजन किया गया। जेठ के  बडे मंगल के आयोजन की श्रृंखला मे पंचमुखी हनुमान मंदिर मे बीस से भी अधिक कवियो ने काव्य रसधार से  रामभक्त हनुमान का स्मरण किया| डॉ. शरद पाण्डेय “शशांक”, के संचालन और     गोबर गणेश, के संयोजन मे निशा सिंह अलका अस्थाना,  ज्योती किरन रतन,आर एस निगम ,भारती पायल सहित  कवियो ने पाठ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *