Monday, September 16, 2024
Homeसांस्कृतिकजहांगीर आर्ट गैलेरी मुंबई में 25 अप्रैल से प्रदर्शनी

जहांगीर आर्ट गैलेरी मुंबई में 25 अप्रैल से प्रदर्शनी

प्रतिष्ठित जहांगीर आर्ट गैलेरी मुंबई में इंदौर के तीन कलाकार अपनी कला का सामुहिक प्रदर्शनी लगा रहे है। इंदौर के तीन वरिष्ठ कलाकार डॉ विम्मी मनोज, धीरेंद्र मांडगे और सुनील सर्राफ  अपनी पेंटिंग्स  “आयाम” इस शीर्षक से 25अप्रैल से 1मई तक जहांगीर कला दीर्घा में जहा अपनी त्रि आयामी  दृष्टिकोण प्रदर्शित करेंगे वही इनके साथ मुंबई के कलाकार विवेक प्रभुकेलुसकर चौथा  आयाम प्रस्तुत करेंगे। जहा एक ओर विम्मी मनोज अंतरमन के द्वंद और जीवन उल्हास की स्मृतियां soulscape सिरीज abstract शैली में बया करेंगी, वही धीरेंद्र मांडगे अपने चिरपरिचित realistic शैली में heritage की सुंदर छवि प्रस्तुत करेंगे और सुनील सर्राफ मध्यप्रदेश के ग्रामीण अंचल की सरल और सहज रिश्तों में ढले परिवेश को realistic शैली में नुमाया करेंगे।

हर कलाकार की केनवास पर acrylic  से लगभग 12  पेंटिंग प्रदर्शित होंगी। इस प्रदर्शनी का उदघाटन 25 अप्रैल को aura art के संस्थापक श्री ऋषिराज सेठी, अंतरराष्ट्रीय आर्ट कंसल्टेंट श्री आकिफ हबीब, समाजसेवी श्री उत्तम जैन, कवि श्री अशोक बिंदल और कला गुरु श्री पाटिल राजेंद्र करेंगे। 27 अप्रैल को कला और कविता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रकाश बाल जोशी, आशुतोष आप्टे और विम्मी मनोज कविता पाठ करेंगे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments