लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री सतीश महाना ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि भारत की बेटियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और अदम्य जज़्बे से देश का गौरव बढ़ाया है। यह जीत केवल एक क्रिकेट मैच की विजय नहीं, बल्कि नारी शक्ति, आत्मविश्वास और राष्ट्र गौरव की प्रतीक है।
श्री महाना ने विशेष रूप से जेमिमा रोड्रिग्स के नाबाद 127 रन और हरमनप्रीत कौर की 89 रनों की शानदार पारी की सराहना करते हुए कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने अपने अद्भुत संयम, कौशल और हौसले से पूरी टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
उन्होंने कहा कि आठ वर्षों बाद ऑस्ट्रेलिया की विजयी श्रृंखला को रोककर भारतीय टीम ने यह साबित कर दिया है कि अब विश्व क्रिकेट में भारत की बेटियां नई कहानी लिख रही हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि टीम इंडिया आगामी फाइनल मुकाबले में भी साउथ अफ्रीका को पराजित कर विश्व विजेता बनेगी और देश को गर्व से भर देगी।
 
                                    