Latest news :

नवरात्रि पर अस्पताल से घर लौटे गोविंदा

फिल्म स्टार गोविंदा की धर्मपत्नी नवरात्रि के अवसर पर माता रानी की पूजा करके तिलक लगाकर उनको अस्पताल से घर वापस लेने पहुंची| गोविंदा ने अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही लोगों को धन्यवाद कहा. एक्टर ने कहा, मैं आप लोगों को धन्यवाद देता हूं|  दुआ की गई प्रेयर्स की…मैं सभी का शुक्रिया करता हूं. हर वो व्यक्ति विशेष बुजुर्ग जो लोग मुझे प्यार करते है सबका शुक्रिया मैं स्वस्थ हूं|

गौरतलब है कि बीते एक अक्टूबर की सुबह गोविंदा के साथ गोली चलने वाली घटना घटी और इंडस्ट्री में इस खबर के बाहर आते ही हलचल मच गई. रिवॉल्वर की सफाई के दौरान गलती से गोविंदा के पैर में गोली जा लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया|  फैन्स और करीबी लगातार सुपरस्टार की हेल्थ अपडेट पर अपनी-अपनी नजरें बनाए हुए हैं. हालांकि 2 अक्टूबर से ही ये खबरें मिलने लगी थी कि गोविंदा ठीक हैं और जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा. 4 अक्टूबर को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है| आज गोविंदा के डिस्चार्ज होने की खबर उनकी पत्नी सुनीता आहुजा ने पहले ही सभी को दे दी थी. गोविंदा के साथ जब ये हादसा हुआ, तो सुनीता घर पर मौजूद नहीं थी, लेकिन जैसे ही उन्हें खबर मिली वो वापस मुंबई लौट आईं. सुनीता के साथ उनकी बेटी और परिवार से जुड़े लोग लगातार गोविंदा की हेल्थ अपडेट देते हुए नजर आ रहे हैं. खुद गोविंदा ने भी ऑडियो मैसेज के जरिए सभी को अपने ठीक होने की खबर दी| अब हर कोई गोविंदा के फाइनल स्टेटमेंट का इंतजार कर रहा है| जिससे घटना के बारे मेन पूरी तस्वीर साफ हो सके|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *