इतिहास के सबसे काले दिनों में शुमार जलियावाला बाग़ हत्याकांड
साल 1919, दिन 13 अप्रैल, जगह अमृतसर का जलियावाला बाग़| वैसाखी के दिन यहाँ पर जनसभा के लिए हजारों लोग जुटे थे| तभी ब्रिगेडियर जनरल रेजिनोल्ड दायर ने फायरिंग का आदेश दे दिया| जिसके बाद पूरा पार्क हरे की जगह लाल हो गया| यहाँ स्थित कुआँ लाशों से भर गया| आज भी इतिहास के सबसे…

