Latest news :

जनधन खाते से गरीब के हिस्से का सौ फीसदी उसकी जेब में

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि सपा-बसपा की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को सत्ता संरक्षित भ्रष्टाचार व अपराध से जंगलराज बना दिया था। गरीबों और उपेक्षितो की योजनाओं को बिचौलिए डकार जाते थे। सरकारी खजाने से गरीब के लिए निकले एक रुपए की जगह लाभार्थी तक सिर्फ 10 पैसा पहुंचता था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जनधन खाते खुलवाकर गरीब के हिस्से का सौ फीसदी उसके खाते में भेजने का काम किया है। उन्होंने कहा कि गरीबों के हक को लूट बंद होने से सारे भ्रष्टाचारी, दलाल व बिचौलिए तिलमिलाए हुए हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी के महा-जनसम्पर्क अभियान के अन्तर्गत पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में बुधवार को लाभार्थियों से संवाद किया।    प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रधान सेवक बनकर अपनी सरकार की सभी योजनाओं को गरीब कल्याण के लिए समर्पित किया। गरीब को आवास, आयुष्मान से निशुल्क उपचार, हर घर तक नल से जल, हर घर में शौचालय, रसोई गैस का निशुल्क कनेक्शन, मुद्रा ऋण से गरीबों की आत्मनिर्भरता का संकल्प, एमएसएमई का विकास से स्वरोजगार सहित विभिन्न योजनाओं ने गरीबों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम करते हुए आर्थिक तथा सामाजिक रूप से खुशहाल किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प अंत्योदय है और अंत्योदय का संकल्प देश के प्रत्येक नागरिक के पास मूलभूत सुविधाओं तथा उनकी आत्मनिर्भरता से पूर्ण होता है। मोदी सरकार इस संकल्प की पूर्णता के लिए जन-जन की आत्मनिर्भरता से आत्मनिर्भर भारत निर्माण लक्ष्य लेकर काम कर रही है। लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा सहित तमाम विपक्षी दलों की सरकारों के समय चल रही गरीबों के हक की लूट को मोदी जी ने बंद कर दिया। अब गरीब के हक का पैसा खाने की हिम्मत किसी में नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *