Latest news :

अवध लेडीज क्लब ने किया महिला शक्ति को सम्मानित

लखनऊ। अवध लेडिज क्लब द्वारा आयोजित 2025 के सम्मान समारोह में लखनऊ  की तीन वरिष्ठ महिला शक्तियों को सम्मानित किया। लोक गीत संगीत मे उत्तर प्रदेश उत्तराखंड असम सहित  सभी हिन्दी भाषी राज्यो मे लोक संगीत को विसतार देने वाली आकाशवाणी और दूरदर्शन की वरिष्ठ ए ग्रेड  कलाकार कुमायूँ कोकिला श्रीमती विमल पंत, नाटक , नौटंकी  नृत्य से रंगमंच पर पाच दसक से भी अधिक सक्रिय अनुभवी कलाकार श्रीमती रेखा मित्तल दूरदर्शन से अवकाश प्राप्त  जल संरक्षण मे चार सौ से भी अधिक जागरूकता के कार्यक्रम कराने वाली कार्यक्रम अधिकारी डा मीनू खरे को  अवध शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया ।मुख्य अतिथि लखनऊ की पूर्व एम एल सी डा मंजू गुप्ता  एवम विशिष्ट अतिथि  कथक कलाकार डा कुमकुम धर ने महिला शक्ति को सम्मानित किया। सभी सदस्य समय से अवध अध्यक्ष ज्योति कौल ने सभी का परिचय कराकर कलब के उद्देश्य बताये।उपाध्यक्ष उमा त्रिगुणायक को गहमर मे मिले साहित्य सरोज सम्मान को ज्योति किरन रतन भेट किया। सचिव मनोरमा मिश्रा ने बताया की संस्था प्रत्येक वर्ष  विभिन्न क्षेत्र मे अग्रणी महिलाओ को जो अवध के दायरे मे सक्रिय भूमिका निभा रही है सम्मानित किया जाता है। अर्चना गुप्ता ने संचालन करते हुए अवध लेडिज कलब के 1936  मे बने स्थापना   उद्देश्यो को संक्षिप्त रूप से  कहा की महिलाओ का सबसे पुराना एकमात्र कलब सदा आपदाओ मे आज़ादी से लेकर सुनामी, कोरोना बाढ़ग्रस्त, सूखाग्रस्त  हर समय सक्रिय कार्य करता है।  कुमाऊँ कोकिला विमल पंत ने स्वरचित राम ,लक्ष्मण भरत, शत्रुघ्न जन्म का सोहर गाया , तो पद्मा गिडवानी ने दमादम मस्त कलंदर पर सभी को नृत्य कराया । इंदु सारस्वत ने स्वागत संग धन्यवाद गीत की प्रस्तुती । कांती गुप्ता, सुधा द्विवेदी,  सरिता अग्रवाल,  अपर्णा सिह,  रीता श्रीवास्तव,  अंजली सिह, गजाला सहित  तमाम सदस्य उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *