- आशीष वर्मा और डॉ मनीष शुक्ल की किताब आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस : समाज, संचार और सूचना का पोस्टर लोकार्पण
- कानपुर पुस्तक मेला का समापन समारोह

कानपुर : कानपुर पुस्तक मेला के समापन समारोह में तकनीक विशेषज्ञ आशीष वर्मा और लेखक डॉ मनीष शुक्ल की किताब ‘आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस : समाज, संचार और सूचना पुस्तक के पोस्टर का लोकार्पण किया गया| इस अवसर डॉ शुक्ल ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तेज रफ्तार से समाज संचार और सूचना को प्रभावित कर रहा है| एआई जहां चुनौतियाँ दे रही है| डीएवी कालेज के पूर्व प्राचार्य साइंस विशेषज्ञ डॉ अमित श्रीवास्तव ने कहा कि उम्मीद जाहिर कि अगले पाँच वर्षों में एआई प्रशिक्षित युवाओं के लिए रोजगार के नए दरवाजे खुलेंगे| कानपुर विश्वविध्यालय के प्रोफेसर सिधांशु राय ने कहा एआई आने वाले वर्षों में समाज, सूचना और संचार को अपनी तकनीक से 360 डिग्री पर परिवर्तित कर सकता है| वहीं मानव समाज के लिए अवसर भी पैदा कर रही है| उत्तर प्रदेश स्ववित्त पोषित कालेज एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने कहा कि जागरूकता और अध्ययन से युवा एआई का बेहतर उपयोग कर सकते हैं| यलो पेजेज़ कानपुर और सिसकास्मिक के रोहित त्रिवेदी ने बताया कि एआई को लेकर कई भ्रांतियाँ है जिनको दूर करने के लिए पुस्तक उचित माध्यम बन सकती है|

अभिनेता- निर्देशक चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि एआई का उपयोग आज प्रत्येक क्षेत्र में हो रहा है| फिर चाहें लेखन हो या फिल्म निर्माण| एआई दोस्त भी है और दुश्मन भी! आप कैसे इस्तेमाल करते हैं| ये आप पर निर्भर करता है| वरिष्ठ पत्रकार श्रीधर अग्निहोत्री ने कहा कि आज के डिजिटल युग में तकनीक बहुत तेजी से बादल रही है| इसको अपनाकर ही जीवन को बेहतर किया जा सकता है| इस अवसर पर मेला संचालक मनोज चंदेल ने कहा कि डिजिटल युग में युवाओं के लिए किताबों से बेहतर दोस्त नहीं नहीं है| आज के दौर में भी पुस्तक मेला जैसे आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं| गवर्नमेंट इंटर कालेज के प्राचार्य डॉ संजय यादव ने छात्रों को तकनीक से लैस होने का आह्वान किया| संचालन लेखिका जरीन अंसारी ने किया| इस मौके पर शिल्पायन बुक्स के उमेश शर्मा ने आभार जताया| आईबी मौके प्रज्ञा अग्रवाल आदि मौजूद रहे|
