Sunday, November 16, 2025
Homeसाहित्यकानपुर पुस्तक मेला समाज को पुस्तकों से जोड़ने का उत्कृष्ट माध्यम

कानपुर पुस्तक मेला समाज को पुस्तकों से जोड़ने का उत्कृष्ट माध्यम

  • कानपुर पुस्तक मेला 2025 का भव्य शुभारंभ, महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय ने किया उद्घाटन

कानपुर। साहित्य, कला और संस्कृति के इस महोत्सव ‘कानपुर पुस्तक मेला 2025’ का आज भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इण्टर कॉलेज, चुन्नीगंज, कानपुर नगर में हुआ, जहां नगर की महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि “पुस्तकें केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि यह हमारी सभ्यता, संस्कृति और संस्कारों की वाहक हैं। डिजिटल युग में जब पाठन संस्कृति धीरे-धीरे कमजोर हो रही है, तब ऐसे पुस्तक मेले समाज को पुस्तकों से पुनः जोड़ने का उत्कृष्ट प्रयास हैं। युवा पीढ़ी को पुस्तकों की दुनिया से जुड़ना चाहिए, क्योंकि एक अच्छी पुस्तक हमें जीवन का सही दृष्टिकोण देती है।”

उन्होंने आयोजकों को इस सांस्कृतिक आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि “कानपुर सदैव से साहित्य और पत्रकारिता की भूमि रही है, यहां पुस्तक मेला परंपरा और प्रगति के संगम का प्रतीक बनेगा।”

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुशील कुमार (प्रवंध निदेशक, यूपीएमएसआरसी) तथा श्री अंकुर गोयल (क्षेत्रीय परिषद सदस्य, आईईएसआई) उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने भी अपने वक्तव्यों में पुस्तकों की उपयोगिता और साहित्यिक चेतना के प्रसार पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन  नवीन शुक्ल ने किए। सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ० मनीष शुक्ल एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री श्रीधर अग्निहोत्री उपस्थित रहे। शिल्पायन प्रकाशन के उमेश शर्मा के स्टाल में भीड़ देखी गई। आयोजन में मनोज़ सिंह चंदेल, संजय कुमार सिंह ‘के. इ. अध्यक्ष’, तथा आकर्ष चंदेल (निदेशक, फोर्सवन बुक्स) की प्रमुख भूमिका रही। उद्घाटन समारोह में साहित्य, पत्रकारिता, कला और शिक्षा से जुड़े अनेक विशिष्ट जन, लेखक, कवि, छात्र एवं नागरिक उपस्थित रहे।

मेले में विभिन्न प्रकाशकों की पुस्तकों के स्टॉल के साथ-साथ साहित्यिक गोष्ठियाँ, कवि सम्मेलन, कला प्रदर्शनियाँ और संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन Forceone Books के तत्वावधान में किया गया है, जिसका उद्देश्य है — “ज्ञान की ज्योति फैलाना।” मेले में सहयोगी संस्थाएँ — Origins, Vijay Studio, Kanpur Metro, Khanna Foundation, City Essence और Trade Mitra हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments