Thursday, October 30, 2025
Homeसांस्कृतिकडॉक्यूमेंट्री 'आओ बात करे' का कोलकाता राजभवन में प्रदर्शन     

डॉक्यूमेंट्री ‘आओ बात करे’ का कोलकाता राजभवन में प्रदर्शन     

  • राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस ने किया बच्चों से संवाद

कोलकाता :  राजभवन कोलकाता में एक विशेष डॉक्यूमेंट्री ‘आओ बात करे’ को दिखाया गया, जिसमें राज्यपाल महोदय बच्चों के साथ बैठकर कहानियां सुनाते हैं और उनसे संवाद करते  है|  निर्देशक एवं पटकथा लेखक शकुन त्रिवेदी ने डॉक्यूमेंट्री का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए बताया कि आजकल अधिकतर बच्चों में नैतिक मूल्यों, अनुशासन, और शिक्षा के प्रति रुचि कम दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि बहुत से  शिक्षकों और छात्रों में भावनात्मक जुड़ाव का आभाव है यही कारण है कि स्कूलों और ट्यूशन टीचर की फ़ीस देने के बावजूद भी बच्चों में  जानकारी  न्यूनतम स्तर की है|   

डॉक्यूमेंट्री में जिस तरह से राज्यपाल महोदय स्वयं बच्चों से सवाल पूछते है, उन्हें सोचने और अपने विचार व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करते है , इस प्रकार की शिक्षा हमारी संस्कृति का हिस्सा था; जहाँ गुरु, पेड़ के नीचे या मैदान में अपने छात्रों को विभिन्न विषयों से अवगत कराता था,  इससे बच्चों में आत्मविश्वास और जिज्ञासा दोनों बढ़ती  थी।

कार्यक्रम के सभापति माननीय राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस ने बताया कि ये डॉक्यूमेंट्री एक आकस्मिक उपज है। इसकी न कोई योजना थी और न ही कट या रीटेक। ये निर्देशक शकुन त्रिवेदी की अवधारणा का जीवंत रूप है। 

डॉक्यूमेंट्री के अंत में दर्शकों ने कहा कि यह फिल्म बच्चों को शिक्षा के प्रति नई सोच को दर्शाती है और यह दिखाती हैं कि नेतृत्व केवल शासन में नहीं, बल्कि संवेदनशील संवाद में भी होता है। 

इस लघु वृत्तचित्र की कथावाचक ( नैरेटर) शुभ्रा त्रिवेदी ने ” आओ बात करे ‘ की टीम, सहयोगी निर्देशक विकास पोद्दार ,एडिटर शंखद्वीप मन्ना, सद्दाम हुसैन सिनेमेटोग्राफर , भाग लेने वाले बच्चे ; त्रिशान  त्रिवेदी ,  मारिषा त्रिवेदी, शुभकृत, मोक्षिता, तृष्या, तनिष्क मिश्रा, शिवांश गुप्ता, सेल्वी तिवारी का परिचय कराया।   निर्माता मनोज त्रिवेदी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। 

इस अवसर पर नेपाल के कंसुल जनरल जे पी आचार्य, ताजा चेंनल के निर्देशक बिशम्भर नेवर, जज उत्तम शाह , हिना गौरसरिया, महावीर बजाज , अरुण प्रकाश मल्लावत, बंसीधर शर्मा , अशोक गुप्ता, राजेंद्र द्विवेदी , लेखा शर्मा , भरत शाह , रावेल पुष्प, दीपक दुबे , सतीश थापा मंजू पोद्दार, रमिता कार्की सिंह , सुनीता जैन , भरत बैद , शुभ्रांशु , आभा तिवारी, सुरेश तिवारी , बादल सिंह, देवाशीष चक्रवर्ती , नवीन सिंह, सुधा मिश्रा द्विवेदी , शिवशंकर सिंह, सत्य प्रकाश दुबे , प्रदीप धानुक मीनाक्षी सांगनेरिआ आदि उपस्थित रहे|

– प्रस्तुति शुभ्रा त्रिवेदी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments