Monday, October 13, 2025
Homeत्योहारअवध लेडीज क्लब मे डांडिया की धूम

अवध लेडीज क्लब मे डांडिया की धूम

लखनऊ। अवध लेडिज क्लब की महिलाओ ने धूमधाम से  मनाया   डांडिया।  व्रत त्योहार मे महिलाओ ने  व्यस्तता के चलते  आज की शाम को डांडिया के चुना । एक शाम डांडिया के नाम से आयोजित आज की संध्या मे कुमाऊ कोकिला विमल पंत , यश भारती सम्मानित  पदमा गिडवानी सहित  सौ से अधिक महिलाओ की भागीदारी हुइ ।अवध लेडीज क्लब के अपने   सभागार मे आयोजित कार्यक्रम का संचालन अर्चना गुप्ता ने किया ।  भक्तिभाव में  सराबोर करते हुए  ज्योति कौल , मनोरमा मिश्र , रचना टंडन स्मिता मिश्रा,  रागिनी अग्रवाल, इन्दु सारस्वत , ज्योति किरन रतन, देवश्री , सरोजनी , सुमन श्रीवास्तव  संगीता खरे, मधु श्रीवास्तव , स्नेहा रस्तोगी, सरिता अग्रवाल,  सहित सौ से अधिक महिलाओ ने डांडिया की धूम मचायी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments