लखनऊ । मानव आदर्श सेवा समिति सेवाग्राम रेलवे कालोनी चारबाग मे आगामी शारदीय नवरात्र मे अपनी पैतीसवी दुर्गा पूजा 2025 का आयोजन करने जा रहा है ।संस्था के सचिव पी के घोष ने उत्तर प्रदेश डीजीपी श्री आशीष के आर श्रीवास्तव और एसपी सिटी हजरतगंज के साथ मिलकर दुर्गा पूजा मे आमंत्रित किया । शारदीय नवरात्र मे आमंत्रित करने के साथ भक्तो की सुरक्षा सुनिश्चित करने संबंधी बातचीत की जिसके लिए अधिकारियो ने व्यापक और समुचित सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया । नवरात्र से पूर्व पितृपक्ष तर्पण के अंतिम दिन

माता पिता सास ससुर बंधुत्व जिन्होने अपना समस्त जीवन बचचो की उन्नति मे लगा दिया। उनको याद करते हवन, पूजन,तर्पण किया गया । इस अवसर पर नगर के विद्वत्जनो अधिकारियो के साथ बचचो को अपने बुजुर्गो का सम्मान करने की शपथ दिलायी सभी ने प्रीति पूजन किया निर्धन बच्चो को भोजन कराया। संस्था के सचिव पी के घोष ने बताया प्रतिवर्ष इस तर्पण आयोजित करने और बचचो को शपथ दिलाने का उद्देश्य यह है की भावी पीढ़ी मे अपने बडे बुज़ुर्ग के प्रति सम्मान और देश के प्रति देशभक्ति का संचार होता रहे।