उप राष्ट्रपति चुनाव में सत्ताधारी राजग गठबंधन के विजयी प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू हो गई है| प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति थिरु सीपी राधाकृष्णन से भेंट कर उपराष्ट्रपति चुनाव में उनकी जीत पर शुभकामनाएं दीं।राधाकृष्णन ने विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों से हराया। एनडीए प्रत्याशी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले जबकि रेड्डी को 300 वोट मिले। उपराष्ट्रपति चुनाव में 767 सांसदों ने मतदान किया जिसमें से 15 वोट अवैध घोषित किए गए।
सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा:
“थिरु सीपी राधाकृष्णन जी से भेंट कर उन्हें उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई दी।