- प्रधानमंत्री ने डिजिटल इंडिया पहल के 10 वर्ष पूरे होने की सराहना की
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल इंडिया पहल के सफलतापूर्वक 10 वर्ष पूरे होने की सराहना की है। उन्होंने कहा कि एक दशक बाद, हम एक ऐसी यात्रा के साक्षी हैं जिसने अनगिनत लोगों के जीवन को प्रभावित किया है और सशक्तिकरण के एक नए युग की शुरुआत की है। श्री मोदी ने कहा, “भारत ने 140 करोड़ देशवासियों के सामूहिक संकल्प से प्रेरित होकर डिजिटल भुगतान में कई प्रगति की है।”
एक्स पर MyGovIndia के एक पोस्ट (थ्रेड) को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा:
“आज ऐतिहासिक दिन है, हम #डिजिटलइंडिया के 10 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं!
दस साल पहले, डिजिटल इंडिया की शुरुआत देश को डिजिटल रूप से सशक्त और तकनीकी रूप से उन्नत समाज में बदलने की पहल के रूप में हुई थी।
एक दशक बाद, हम एक ऐसी यात्रा के साक्षी हैं जिसने अनगिनत लोगों के जीवन को प्रभावित किया है और सशक्तिकरण के एक नए युग की शुरुआत की है। भारत ने 140 करोड़ देशवासियों के सामूहिक संकल्प से प्रेरित होकर डिजिटल भुगतान में कई प्रगति की है। स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों को भी इस पहल से लाभ हुआ है।
यह पोस्ट परिवर्तन और उसके पैमाने की एक झलक प्रस्तुत करता है!”