Latest news :

दिल्ली में एक नवंबर से घुलेगी फिज़ाओं में साफ हवा

नई दिल्ली : दिल्ली में नए निजाम आने के साथ ही पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति की कवायद शुरू हो गई है| बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार ने ऑड ईवन के फार्मूले से हटकर नया तरीका निकाला है| राजधानी की हवा को साफ करने के लिए मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की रणनीति बनाई है| दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इलेक्ट्रिफिकेशन के बाद अब पुरानी गाड़ियों की शहर में एंट्री पर पाबंदी लगाने की तैयारी शुरू हो गई है।

प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने ‘एयर पॉल्यूशन मिटिगेशन ए हटकर प्लान 2025’ शुरू किया है। सीएम रेखा गुप्ता के अनुसार आगामी एक नवंबर से केवल BS6 और सीएनजी के साथ ही इलेक्ट्रिक कॉमर्शियल गाड़ियां ही दिल्ली में आ सकेंगी। इस कोशिश का असर यह होगा कि पुरानी और ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों को दिल्ली से दूर रखा जा सकेगा और राष्ट्रीय राजधानी की हवा की गुणवत्ता बेहतर की जा सकेगी। सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली सरकार दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। पर्यावरण मंत्रालय ने इस सपने को पूरा करने के लिए यह योजना बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *