Saturday, April 26, 2025
Homeमहिलावीमेन्स एसोसिएशन- ज्योति कलश की पुस्तकों का लोकार्पण, सम्मान समारोह

वीमेन्स एसोसिएशन- ज्योति कलश की पुस्तकों का लोकार्पण, सम्मान समारोह

लखनऊ। लखनऊ वीमेन्स एसोसियशन एवम ज्योति कलश संस्कृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में चार पुस्तकों का लोकार्पण तथा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

महात्मा गांधी मार्ग पर स्थित लखनऊ वीमेंस एसोसिएशन मे आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अर्चना गुप्ता द्वारा वाणी वंदना एवम   दीप प्रज्जवलन  से हुआ। आशा श्रीवास्तव ने सरस्वती मां को पुषप अर्पित करते हुए गाया भारती मां तेरे आंगन मे दीप जलाती हूँ। अध्यक्ष प्रतिमा वाजपेई ने सभी का स्वागत करते हुए बताया आज यह सम्मान और पुस्तको  का विमोचन प्रथम बार हो रहा है। कनक वर्मा द्वारा, लिखित पुस्तक आओ सीखे क ख ग  तथा अमलांजलि एव डा लक्ष्मी रस्तोगी द्वारा रचित पुस्तक “भारत की प्रथम महिला विभूतियाँ ” तथा “बीति ताहि बिसार दे” का विमोचन  डा पूर्णिमा पाण्डे,  डा ऊषा सिन्हा , शिवा सिह , ज्योति कौल, डा ऊषा राय  द्वारा किया गया। विश्व पुस्तक दिवस पर आयोजित समारोह मे साहित्य और संस्कृति की सेवा करने वाली चार विदुषी महिलाओ प्रसिद्ध कवियित्री डा ऊषा राय , कवियित्री अलका पाण्डे,  कथक गुरू पूर्णिमा पाण्डे,  स्क्वाडन लीडर तूलिका को ज्योति श्री 2025 सम्मान से सम्मानित किया गया । मीडिया प्रभारी ज्योति किरन रतन ने जानकारी देते बताया की आज का कार्यक्रम विश्व पुस्तक दिवस पर आयोजित विशेष है क्योकि  पुस्तक लिखने वाली महिलाये,  सममान पाने वाली महीलाओ सहित आधी आबादी का सशक्त उदाहरण हुआ यह कार्यक्रम ।सांस्कृतिक कार्यक्रम मे स्नेहिल श्रीवास्तव के गीत मधुर प्यार के अवलंबन पर नृत्य प्रस्तुतकरके  स्नेहा रस्तोगी ने सभी का मन मोहा संगत मे सिनथेसाइजर पर साथ दिया चंद्रशे पांडे और  तबले पर योगेश ने गीत संगीत की महफिलमे शमा बांधा।कार्यक्रम की अध्यक्षता डा ऊषा सिन्हा द्वारा की गयी।  इसे अवसर पर ज्योति कौल सुदर्श बाला , विमल पंत ,नीरा मिश्रा, रीता सिंह, रंजीता अग्रवाल , अर्चना गुप्ता विनीता सिह,  रीता श्रीवास्तव,  इंद्रा श्रीवास्तव, शीवा सिह, कमल गुप्ता,  नीलिमा मोहन, प्रमिता , सरिता अग्रवाल,  रेखा अग्रवाल,  सहित दोनो संस्थाओ लखनऊ वीमेंस एसोसिएशन और ज्योति कलश संस्थान के पदाधिकारी और सदस्य महिलाए उपस्थित हुई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments