लखनऊ : साहित्यिक अनुष्ठान!सुंदरम साहित्य संस्थान एवं *चारु काव्यांगन*के संयुक्त तत्वावधान में काव्य समारोह पुस्तक मेला, रवींद्रालय चारबाग,लखनऊ में विधिवत सम्पन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ ग़ज़लकार आदरणीय नरेंद्र भूषण ने की। मुख्य अतिथि साहित्य भूषण आशु कवि कमलेश मौर्य “मृदु” जी एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ ग़ज़लकार डॉ सुनील कुमार शुक्ला , अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार रविन्द्र नाथ तिवारी जी , राष्ट्रीय शायर श्री हरिमोहन वाजपेयी “माधव” एवं मुनेंद्र शुक्ल जी रहे। कार्यक्रम का संचालन रेनू द्विवेदी( चारु काव्यांगन संस्थाध्यक्ष) द्वारा किया गया।
काव्य समारोह का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के बाद राजीव वर्मा वत्सल की सुमधुर वाणी वन्दना से हुआ। उसके पश्चात बांसुरी वादन राजीव वत्सल द्वारा किया गया जिसे सुनकर सभी लोग मंत्र मुग्ध हो गए। काव्य समारोह में उपस्थित सभी काव्य मनीषियों का स्वागत विनोद कुमार द्विवेदी ने किया।
अपनी गरिमामई उपस्थिति व काव्यात्मक प्रस्तुति से जिन जिन विद्वतजनों,काव्य मनीषियों ने काव्य समारोह को ऊंचाइयां प्रदान की उनमें नरेंद्र भूषण , साहित्य भूषण कमलेश मौर्य “मृदु, डॉ सुनील कुमार शुक्ला , रविन्द्र नाथ तिवारी हरिमोहन वाजपेयी “माधव”,डॉ निर्भय नारायण गुप्त,राजीव वर्मा वत्सल ,विजय तन्हा , मृगांक श्रीवास्तव , संजय हमनवा ,हरगोविंद यादव ,नीतू सिंह चौहान ,नीतू गुप्ता ,गायत्री जोशी ,अलका अस्थाना जी,उमा लखनवी ,स्वाति मिश्रा ,अतुल वाजपेयी ,कीर्ति बानी, विनोद कुमार द्विवेदी आदि। आभार व्यक्त स्वाति मिश्रा ने किया।