दुबई : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया| इस जीत के नायक रहे पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले चेज़ मास्टर विराट कोहली| इसी के साथ टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया| मोहम्मद शामी ने तीन विकेट लिए जबकि वरुण चक्रवर्ती ने शानदार फॉर्म में चल रहे आट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट किया|
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली| भारतीय टीम की इस जीत के स्टार विराट कोहली रहे, जिन्होंने 84 रन की एक शानदार पारी खेली और फिर से लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचाया| कोहली इस बार अपना शतक पूरा नहीं कर सके लेकिन उन्होंने अपना काम पूरा कर लिया था| कोहली के काम को अंजाम तक पहुंचाया केएल राहुल ने| राहुल जब बैटिंग के लिए आए तब भारत का स्कोर 35 ओवर में 178 रन था| जीत अभी भी 87 रन दूर थी, जबकि 90 गेंदें बाकी थी| भारत के 4 विकेट गिर गए थे| राहुल ने अंत तक टिककर टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया|