Friday, February 21, 2025
Homeशिक्षाहिंदू कॉलेज ने बौद्धिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय पहचान की अद्वितीय धरोहर

हिंदू कॉलेज ने बौद्धिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय पहचान की अद्वितीय धरोहर

हिंदू कॉलेज के 126वें स्थापना दिवस पर मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा

नई दिल्ली : केंद्रीय शिक्षा मंत्री, श्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज दिल्ली में हिंदू कॉलेज के 126वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर शिक्षाविद्, स्टाफ सदस्य और छात्र भी मौजूद रहे। उन्होंने अपने कॉलेज दौरे के दौरान कौशल विकास और उद्यमिता गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी में छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत की। विचारों, प्रोटोटाइपों और व्यावसायिक मॉडलों का जिक्र करते हुए, उन्होंने विश्वास जताया कि ये नवाचार, उद्यमिता, रोजगार सृजन और संपत्ति सृजन  के ध्वजवाहक के रूप में काम करेंगे।

समारोह को संबोधित करते हुए श्री धर्मेंद्र प्रधान ने हिंदू कॉलेज की प्रतिष्ठित धरोहर पर प्रकाश डाला तथा इसे ज्ञान के मंदिर और शैक्षिक उत्कृष्टता, नवाचार, विविधता, बहुलता, लोकतांत्रिक आदर्शों, राष्ट्रवादी भावना और राष्ट्र निर्माण का उद्गम स्थल बताया।

उन्होंने कॉलेज की स्थापना के समय का उल्लेख करते हुए कहा कि जब मैकाले के भारत की शिक्षा व्यवस्था और संस्कृति को नष्ट करने के प्रयास किया तब इसका मुकाबला करने के लिए श्री कृष्ण दास जी गुरवाले ने इस कॉलजे की स्थापना की। उन्होंने यह भी बताया कि हिंदू कॉलेज ने भारत की बौद्धिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय पहचान को आकार देने में अद्वितीय योगदान दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत आज जिस प्रगति और समृद्धि के मार्ग पर खड़ा है, वह हिंदू कॉलेज द्वारा प्रशस्त किया गया है।

श्री प्रधान ने यह भी कहा कि धरोहर बनाना आसान होता है लेकिन इसे बनाए रखने के लिए निरंतर समर्पण की आवश्यकता होती है। उन्होंने छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को कॉलेज की परंपरा को बनाए रखने के लिए उनकी अटूट ‘साधना’ के लिए बधाई देते हुए उन्होंने उनसे इस प्रतिबद्धता को जारी रखने और संस्थान को समाधानों के वैश्विक केंद्र में बदलने का प्रयास करने का आग्रह किया।

उन्होंने यह भी कहा कि ‘विकसित भारत 2047’ सभी भारतीयों का सामूहिक लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि अगले 22-25 साल अमृत काल के प्रतीक हैं, जो हिंदू कॉलेज समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण अवधि है। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे भारत अपनी स्वतंत्रता की शताब्दी मना रहा है, वैसे ही हिंदू कॉलेज अपने 150वें स्थापना दिवस का जश्न मनाएगा। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण चरण के दौरान, कॉलेज को खुद को अनुसंधान, नवाचार, उद्यमिता और 21वीं सदी की चुनौतियों के समाधान के केंद्र के रूप में स्थापित करने की आकांक्षा रखनी चाहिए।

भारत के भविष्य को आकार देने में हिंदू कॉलेज की भूमिका पर विश्वास व्यक्त करते हुए उन्होंने आने वाले दशकों में भारत के परिवर्तन के ‘कप्तान’ के रूप में इसके उभरने की कल्पना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसके छात्र धन-सृजक, नौकरी-सृजक, डीप-टेक इनोवेटर, नीति-निर्माता और कल के वैश्विक नागरिक बनेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments