Latest news :

दुनियाँ के लिए डिजाइन करें भारत में एनीमेशन

नई दिल्ली : डांसिंग एटम्स, जो वेव्स 2025 के तहत क्रिएट इन इंडिया चैलेंज सीजन-1 के रूप में एनिमेशन फिल्ममेकर्स प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है, ने 23 जनवरी, 2025 को भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी), नई दिल्ली में कथावाचन कार्यशाला (स्टोरीटेलिंग वर्कशॉप) की मेजबानी की। प्रसिद्ध लेखिका-निर्देशक सरस्वती बुय्याला ने इस आपसी-संवाद पर आधारित का नेतृत्व किया, जिसे महत्वाकांक्षी फिल्ममेकर्स को अपनी कहानियों से निवेशकों और निर्माताओं को लुभाने के कौशल से लैस करने के लिए डिज़ाइन किया गया था।

भारत में डिजाइन करें, दुनिया के लिए डिजाइन करें के विजन के अनुरूप:

अपने 114वें ‘मन की बात’ संबोधन में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गेमिंग, एनीमेशन और फिल्म निर्माण जैसे रचनात्मक क्षेत्रों में उभरते रोजगार परिदृश्य और बढ़ते अवसरों पर प्रकाश डाला था। उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित की जा रही ‘क्रिएट इन इंडिया’ चुनौतियों में भाग लेने के लिए रचनाकारों से आग्रह किया था। इन चुनौतियों का उद्देश्य “भारत में डिजाइन करें, दुनिया के लिए डिजाइन करें” के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभा और नवाचार को बढ़ावा देना है।

कार्यशाला के बारे में

इस कार्यशाला ने प्रतिभागियों को प्रभावी कथाएँ गढ़ने और पिच की कला में महारत हासिल करने के लिए व्यावहारिक जानकारी प्रदान की। प्रतिभागियों ने शक्तिशाली लॉगलाइन बनाने, स्तर-युक्त चरित्र बनाने और पिच डेक की संरचना तैयार करने जैसी तकनीकों का भी पता लगाया, जो उनकी परियोजनाओं की अनूठी दृष्टि को उजागर करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *