मुंबई: बीसीसीआई ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है| इसके साथ चुनी गई भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ एकदिवसीय शृंखला भी खेलेगी| टीम के कप्तान रोहित शर्मा शर्मा बने गए हैं जबकि उप कप्तान की कमान शुभमन गिल को बनाया गया है| टीम मेन लंबे समय के बाद मुहम्मद शामी और कुलदीप यादव शामिल किए गए हैं|
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान किया है| खास बात यह है टीम में संदिग्ध फिटनेस वाले सुपर स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी चुना गया गया है| इसके अलावा यशस्वी जयसवाल भी स्कावायड में शामिल किए गए हैं| विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत के साथ केएल राहुल को चुना गया है जबकि हाल में शानदार प्रदर्शन करने वाले करुण नायर और नितीश कुमार रेड्डी मौका नहीं बना पाएँ हैं|
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था| इसके बाद 2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था| अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया इस बार टूर्नामेंट कैसा प्रदर्शन करती है|
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुनदार, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.