नई दिल्ली: देश के पहले सेटेलाइट पिक्सेल के लांच होने के बाद दुनियाँ भर में भारत की प्रत्तिभा की धूम है| प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पिक्सलस्पेस द्वारा भारत का पहला निजी उपग्रह समूह भारत के युवाओं की असाधारण प्रतिभा को दर्शाता है। श्री मोदी ने कहा कि यह अंतरिक्ष उद्योग में हमारे निजी क्षेत्र की बढ़ती क्षमताओं को रेखांकित करता है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया है: “@PixxelSpace द्वारा भारत का पहला निजी उपग्रह समूह भारत के युवाओं की असाधारण प्रतिभा को दर्शाता है और अंतरिक्ष उद्योग में हमारे निजी क्षेत्र की बढ़ती क्षमताओं को रेखांकित करता है।”