नई दिल्ली : केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल 18-20 जनवरी 2025 तक यूरोपीय व्यापार एवं आर्थिक सुरक्षा आयोग के आयुक्त श्री मारोस शेफकोविक के साथ उच्च स्तरीय वार्ता के लिए ब्रुसेल्स, बेल्जियम का दौरा करेंगे। इस यात्रा से भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच व्यापार और निवेश संबंधों के महत्व का पता चलता है, जो हमारे सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है, जिसका द्विपक्षीय व्यापार 2023-2024 तक 180 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक होने का अनुमान है। साथ ही, ईयू प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का भी एक महत्वपूर्ण स्रोत है, जिसका कुल एफडीआई 117.34 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है।
इस यात्रा के दौरान, दोनों नेताओं के भारत-यूरोपीय संघ (ईयू) मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) वार्ता पर व्यापक चर्चा करने, व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद ढांचे का जायजा लेने और द्विपक्षीय व्यापार मामलों पर विचार-विमर्श करने की उम्मीद है। दोनों नेताओं के बीच व्यापार व्यवधानों के बीच वैश्विक आर्थिक स्थिति पर चर्चा करने, एफटीए वार्ता में तेजी लाने के लिए राजनीतिक निर्देश देने और व्यावसायिक रूप से महत्वपूर्ण, संतुलित, न्यायसंगत, महत्वाकांक्षी और पारस्परिक रूप से लाभकारी एफटीए की तलाश करने की उम्मीद है। इस अवसर पर श्री गोयल के विश्व व्यापार संगठन की महानिदेशक डॉ. नगोजी ओकोन्जो-इवेला, बेल्जियम के विदेश, यूरोपीय मामले और विदेश व्यापार मंत्री श्री बर्नार्ड क्विंटिन से मुलाकात करने के अलावा बेल्जियम के उद्योग और भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने की भी उम्मीद है।