आकाशवाणी की महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने आकाशवाणी में विशेष अभियान का शुभारंभ आज नई दिल्ली स्थित आकाशवाणी भवन परिसर में किया। इस कार्यक्रम के दौरान आकाशवाणी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे और शपथ ली गई। महानिदेशक ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद, आकाशवाणी के कर्मचारियों का नेतृत्व किया और स्वच्छ भारत अभियान के तहत परिसर में सफाई के लिए विभिन्न चिन्हित स्थानों का दौरा किया। आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के अपर निदेशक (समाचार), उप महानिदेशक (प्रशासन), आकाशवाणी के उप महानिदेशक (नीति), निदेशक (समाचार) तथा आकाशवाणी निदेशालय, आकाशवाणी दिल्ली और समाचार सेवा प्रभाग के अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
आकाशवाणी की महानिदेशक ने पूरे देश में 2 अक्टूबर, 2014 को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता और सफाई अभियान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से पूरे देश में प्रसार भारती के सभी कार्यालयों में 2 अक्टूबर, 2024 से 31 अक्टूबर, 2024 तक विशेष सफाई अभियान चलाने का आग्रह किया। उन्होंने इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि इस अवधि के दौरान भवन/परिसर की सफाई, कचरे, कूड़ा-कचरा, बेकार पड़े फर्नीचर, ई-कचरा का निपटान और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पुराने रिकॉर्ड की छंटाई जैसी की गतिविधियां की जानी चाहिए। सफाई में सुरक्षा के हिस्से के रूप में, सफाई और सुरक्षा कर्मचारियों को व्यक्तिगत स्वच्छता किट, सुरक्षा टोपी और स्नैक्स वितरित किए गए। आकाशवाणी के 300 से अधिक केंद्रों पर भी एक साथ स्वच्छता अभियान शुरू किया गया और विशेष अभियान 4.0 के हिस्से के रूप में सफाई की गतिविधियां की गईं। सफाई गतिविधियों के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों/स्टेशनों पर 1000 से अधिक स्थानों की पहचान की गई है। इस वर्ष ऊर्जा लेखा परीक्षा, रिकॉर्ड रूम का उन्नयन, पुराने बेकार ई-कचरे की पहचान, पुराने विद्युत प्रतिष्ठानों, पुराने एसी संयंत्रों और उनके निपटान तथा सभी प्रमुख आकाशवाणी स्टेशनों पर हरित ऊर्जा के उपयोग की ओर बढ़ने पर जोर दिया जाएगा।