Friday, October 18, 2024
Homeराजनीतिमोदी और योगी के राज में यूपी सुरक्षित : भूपेन्द्र

मोदी और योगी के राज में यूपी सुरक्षित : भूपेन्द्र

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने गुरुवार को कहा कि 2017 से पहले और आज के उत्तर प्रदेश में माहौल बिल्कुल उलट चुका है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार में आज  देश और प्रदेश की जनता खुद को सुरक्षित महसूस करती है तो वहीं माफिया भयभीत है। इस बदले माहौल को समाजवादी पार्टी पचा नहीं पा रही हैं। सपा उन माफिया और गुनहगारों का नाम लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा करना चाहती है जिन्हें खुद सपा ने ही संसद और विधानसभा भेजा। उन्होंने कहा कि सपा के लोगों को माफिया और अपराध जैसे मुद्दों पर बोलने का कोई हक नहीं है, क्योंकि ये सब उन्हीं की देन है। 2017 से पहले प्रदेश में अपराधियों का हुक्म चलता था, लेकिन आज प्रदेश में कानून का राज चलता है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा की राजनीति का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता ही जा रहा है। एक के बाद एक चुनाव हारने के बाद झूठे आरोप लगाना उनकी आदत बन गई है। प्रदेश में कहीं भी लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब नहीं है। छोटी से छोटी घटना पर भी प्रदेश पुलिस गंभीरता से एक्शन ले रही है। प्रदेश की जनता को योगी सरकार पर, प्रदेश की पुलिस पर भरोसा है। जनता सपा की किसी अफवाह और भ्रमित करने वाली बातों में नहीं आने वाली है। सपा प्रमुख श्री अखिलेश यादव भी समझ चुके हैं कि उनकी क्रेडिबिलिटी खत्म हो चुकी है। निकाय चुनाव में हार के बाद वो एक बार फिर अंडरग्राउंड होने वाले हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने हमला बोलते हुए कहा कि सपा की सरकार में संरक्षित, पलित और पोषित अपराधी आज या तो सलाखों के पीछे हैं या फिर दुम दबाकर प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं। अपराध को लेकर हमारी सरकार की जो जीरो टॉलरेंस की नीति है, उसे देखते हुए आज अपराधियों को भी पता चल चुका है कि कोई भी उन्हें प्रदेश में अपराध करने की छूट नहीं दे सकता। अपराध छोटा हो या बड़ा, कोई भी कानून से नहीं बच सकता। भले ही वो किसी भी दल का या किसी दल के नेता का करीबी ही क्यों न हो। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता इसलिए भी बौखलाए हैं, क्योंकि वो अब किसी भी अपराधी की न तो सरपरस्ती कर सकते हैं और न ही पैरवी। यही तो उनका सबसे बड़ा आधार था, जिसकी इस सरकार ने कमर तोड़ दी है। ऐसे में उनका बौखलाना स्वाभाविक है। श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा प्रमुख को मैं की आदत लग गई है। वो हर समय कहते रहते हैं ये काम मैंने किया था, ये मैंने शुरू किया था। पूरा प्रदेश जानता है कि आपने जो कुछ भी किया वो मैं यानी अपने और अपने परिवार के लिए ही किया है। आज भी आप यही करना चाहते हैं। इसीलिए जनता ने परिवार के साथ समय बिताने के लिए आपको घर पर बिठा दिया है। उन्हें समझ लेना चाहिए कि 6 साल में प्रदेश तरक्की की राह पर बहुत आगे बढ़ चुका है और प्रदेश सरकार मैं नहीं हम की नीति पर चलते हुए एक टीम के रूप में सर्व समाज के हितों को प्राथमिकता पर रखकर सेवा में जुटी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments