Latest news :

जन्मदिन पर विशेष : खलनायक और नायक के बीच झूलता संजू बाबा

संजू बाबा यानि संजय दत्त… बॉलीवुड के इस बिगड़ेल नायक की ज़िंदगी पर बनी फिल्म संजू के जरिये हमने कई रूप देखे। कभी वो नशे से जूझता युवा दिखा तो कभी आर्म्स एक्ट में फंसा खलनायक लेकिन संजय दत्त हर बार बुरे दौर से उभर कर नए रूप में सामने आए। आज संजू बाबा के जन्मदिन पर उनके फेंस उनकी अदायगी से लेकर ज़िंदगी तक पर चर्चा कर रहे हैं।  

29 जुलाई 1959 का दिन बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सुनील दत्त  और नरगिस  के लिए खुशियों भरा था, क्योंकि इसी दिन संजय दत्त  का जन्म हुआ था। इनकी खुशियों का ठिकाना नहीं था। बेहद लाड़-प्यार में पले संजू बाबा बड़े होने के साथ गलत आदतों के शिकार हो गए थे। संजय दत्त ने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ से उनकी जिंदगी के बारे में काफी कुछ जानने को मिलता है।

संजय दत्त की फिल्म ‘संजू’ में बताया गया है कि उनकी लाइफ में एक दो नहीं बल्कि 300 गर्लफ्रेंड्स रहीं हैं. इसके अलावा नशे के बुरी तरह शिकार हो गए थे. नशे का आलम ये था कि उनके हाथ से कई हिट फिल्में निकल गई. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सुपरहिट फिल्म ‘हीरो’ जैकी श्रॉफ से पहले संजय को ही ऑफर हुई थी. अपने बेटे की हालत से परेशान सुनील दत्त ने संजय को नशे के चंगुल से छुड़ाने के लिए काफी कोशिश की. अमेरिका के रिहैबिलिटेशन सेंटर में भर्ती करवाया. समय के साथ इस लत से छुटकारा पाने में संजय कामयाब रहे।  

इसके बाद मुंबई ब्लास्ट मामले में जेल की सलाखों के पीछे रहे. जेल की जिंदगी ने संजय को काफी कुछ सिखाया. इस एक्टर ने जितना झेला उतना कोई और होता तो कबका खत्म हो गया होता. लेकिन संजय दत्त की जिंदगी में भी वो पल आया जब उन्होंने अपनी इच्छा शक्ति के बूते सभी बुरी आदतों से छुटकारा पा लिया।   लाइफ में सब कुछ ठीक होने लगा था. मतलब मान्यता दत्त और अपने दो बच्चों के साथ फैमिली लाइफ बिता रहे थे कि फिर इनकी जिंदगी में संकट आ गया. संजय दत्त पिछले साल कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के शिकार हो गए थे, लेकिन जिंदगी की हर जंग जीतने वाले इस एक्टर ने कैंसर को भी मात दे दिया. फिलहाल स्वस्थ हैं और अपनी फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *