दुनियाँ के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में शुमार रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अपनी चमक बिखेर सकते हैं। मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज फिलहाल विराट की टीम से बाहर हैं। ये वही असश्विन हैं जो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम का अहम सदस्य होते थे लेकिन कोहली की कप्तानी में अंदर बाहर होते रहते हैं।
फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में दुनिया का कोई भी गेंदबाज अश्विन के आस-पास भी नहीं है लेकिन वन दे क्रिकेट में अश्विन आखिरी बार 2017 में मैच खेले थे। धोनी की कप्तानी वन डे और टेस्ट में उनका असाधारण प्रदर्शन था। हालांकि विराट कोहली की कप्तानी में एक ब्रेक लगा दिया। अश्विन ने धोनी की कप्तानी में हर एक फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाया था। अश्विन ने माही की अगुआई में कुल 78 वनडे मैचों में 105 और 42 टी-20 मैचों में 49 विकेट झटके थे। लेकिन कोहली की कप्तानी में तीन साल से ज्यादा समय से वनडे में एंट्री नहीं मिली है। उम्मीद की जा रही है कि तीसरे टेस्ट में उनको प्लेईंग 11 में जगह दी जा सकती है।